यमुना में डूबकर युवक की मौत

 यमुना में डूबकर युवक की मौत


फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मटरू का डेरा मजरे इटरा में गुरूवार की शाम अपने मित्र के साथ यमुना नहाने गए 32 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मटरू का डेरा मजरे इटरा गांव निवासी ललुआ का पुत्र मनीष गांव के ही साथी लाल सिंह के साथ यमुना नहाने गया था। बताते हैं कि नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया जिसे उसके मित्र ने बचाने का प्रयास किया लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही देर बाद शव को बाहर निकलवा लिया और कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक के ससुर कैलाश ने दी है।

----------------------------------------------------------------------------------

चिल्ला पुल से मासूम को फेंक मां भी कूदी, मौत

- घायल मासूम का चकला बांदा में चल रहा उपचार

- कथित पति की बेवफाई से क्षुब्ध होकर उठाया कदम

फतेहपुर। कथित पति की बेवफाई से क्षुब्ध होकर 27 वर्षीय महिला अपने 3 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ चिल्ला पुल से कूद गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मासूम घायल हो गया। जिसका इलाज घर पर ही चल रहा है। उधर पुलिस ने शव को विच्छेदन के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी दिनेश निषाद की पत्नी रामा गुरूवार की शाम अपने मायके बांदा जनपद के गांव चलका थाना चिल्ला जा रही थी। जब वह चिल्ला पुल पर पहुंची तभी उसने मासूम भारत को पुल से फेंक कर दिया और स्वयं भी कूद गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मासूम घायल हो गया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मासूम का इलाज करवाया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता केशव ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी छह वर्ष पूर्व बांदा जनपद के थाना पैलानी गांव कुकवा में की थी। एक वर्ष नहीं बीता था कि दिनेश उसके संपर्क में आया और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ मुंबई ले गया। तीन वर्ष रखने के बाद जब वह गर्भवती हो गई तो उसे मायके छोड़ गया। इस बीच उसने एक पुत्र को जन्म दिया। कुछ माह बाद उसे यह जानकारी मिली कि दिनेश ने मुंबई में ही एक महिला को अपने साथ रख लिया है। जब से वह मानसिक तनाव में रहती थी और उसने कल घटना को अंजाम दे दिया। घटना से पूर्व पिता ने बताया कि उसने कई बार थाने व एसपी की चैखट पर भी गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस उससे मनमाना पैसा लेकर यह कह देती थी कि अभी दिनेश का कोई पता नहीं चला।

----------------------------------------------------------------------------------

विवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगा कर की आत्महत्या

बहुआ/फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के सिंधाव गांव में विवाहिता ने कमरे के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार सिंधाव गांव निवासी शिवेंद्र की 20 वर्षीय पत्नी शिवानी उर्फ पायल ने कमरे के अंदर दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। मृतका आपने मायके सिंधाव में पिता शिवप्रकाश के यहां एक वर्ष से रहती थी। पिता शिवप्रकाश रैदास ने बताया कि पुत्री की शादी 11 दिसंबर 2022 को शिवेंद्र के साथ दूध डेरी मोहल्ला भरुहा सुमेरपुर जिला हमीरपुर में हुई थी। तभी पिछले वर्ष शिवरात्रि के दिन यहां आ गई थी तबसे यही रह रही थी। इसके एक बेटी त्रिशा भी है जो की अभी छह माह की है। पिता ने बताया कि वह भट्ठे में मजदूरी करने चला गया था। तभी घर में मां अनीता देवी और बेटी थी। तभी अनीता ने बताया कि बेटी ने अपने को कमरे में अंदर से बंद कर लिया है। पुलिस को सूचना दिया ललौली पुलिस ने पहुंच कर कमरे के दरवाजे को तोड़कर पिता की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला। परिजनों की सूचना पर फारेंसिक टीम, नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे।

-----------------------------------------------------------------------------------

छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम धनाजीपुर मजरे मुरांव में गुरूवार की शाम कक्षा दस की छात्रा ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार धनाजीपुर मजरे मुरांव गांव निवासी रमाकांत लोधी की पुत्री चांदनी देवी ने गुरूवार की शाम उस वक्त घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी लोग खेत में काम करने चले गए थे। जब परिवार वाले लौटकर आए तो फांसी के फंदे पर पुत्री का शव देख कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

----------------------------------------------------------------------------------

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा गंभीर

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बा के समीप शुक्रवार की सुबह साइकिल से कक्षा ग्यारह की परीक्षा देने जा रही 17 वर्षीय छात्रा को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भगवानपुर मजरे पहाड़पुर गांव निवासी राज बहादुर की पुत्री अंकिता कक्षा ग्यारह की छात्रा है। आज सुबह साइकिल से पेपर देने जा रही थी। जैसे ही वह शाह कस्बा के समीप पहंुची तभी तेज रफ्तार आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

----------------------------------------------------------------------------------

किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ

फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अदाउलपुर में शुक्रवार की सुबह छोटे भाईयों से लड़कर 16 वर्षीय किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार अदाउलपुर गांव निवासी रघुनाथ अपनी पत्नी के साथ बांदा जनपद रिश्तेदारी में हुई मौत में गया था। घर पर ज्योति व उसके दो छोटे भाई थे। बताते हैं कि आज सुबह उसका किसी बात को लेकर भाईयों से झगड़ा हो गया जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची चाची रामदेवी ने उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

----------------------------------------------------------------------------------

दीवार उठाने के विवाद में महिला को पीटा

फतेहपुर। शहर क्षेत्र के चूड़ी गली में दोपहर जमीनी विवाद को लेकर 48 वर्षीय महिला को जेठ व उसके दोनों पुत्रों ने लाठी-डंडों से पीटने के बाद सीढ़ियों से ढकेल दिया जिससे वह घायल हो गई। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार चूड़ी गली निवासी नेहाल अहमद की पत्नी हमीदा खातून को उसके जेठ इसरार व उनके पुत्र इमरान व सलमान ने लाठी-डंडों से पीटने के बाद सीढ़ियों से धक्का दे दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। उधर परिजन घायल महिला को लेकर कोतवाली पहुंचे जहां पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान घायल महिला ने बताया कि वह अपनी हद में दीवार उठा रही थी तभी जेठ इसरार अपने दोनों पुत्र इमरान व सलमान के साथ आ गए और दीवार उठाने से मना किया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर बाद तीनों ने उस पर लाठी-डंडों से वार करके घायल कर दिया और सीढ़ियों से धक्का दे दिया। घायल महिला ने बताया कि जेठ उसके परिवार पर समझौते का दबाव बना रहा है।

----------------------------------------------------------------------------------

टिप्पणियाँ