अढावल खदान के रास्ते में एक बच्ची की हुई दर्दनाक मौत

 अढावल खदान के रास्ते में एक बच्ची की हुई दर्दनाक मौत



फतेहपुर। जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अढावल का है। जहां एक बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है। आपको बता दे की ललौली कस्बा बाहरु बाबा के सात आना मोहल्ला की नजमा बेगम पत्नी शकील खान और बेटी राबिया के साथ थाना के बगल में कोर्रा मोड पर पैदल शबादा जिला बांदा के लिए जा रहे थे। तभी बालू खाली करके आ रहे  ट्रैक्टर वाले को मृतक की मां नाजिया बेगम ने आगे तक बैठा ले जाने के लिए कहा तो ट्रैक्टर वाले ने बैठा लिया । और अढावल के पहले चमारन डेरा में उतर गए हैं। उतरते वक्त राबिया उम्र 7 वर्ष का चप्पल  ट्राली के नीचे गिर गया। बच्ची ने बिना बताए चप्पल लेने के लिए ट्राली के नीचे चली गई और इतने में ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया जिससे बच्चों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची कक्षा 2 में ललौली के मदरसा ईदगाह में पढ़ती थी बांदा जिले के सबादा में रिश्तेदारों के यहां किसी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए मां के साथ जा रहे थे। बच्ची की सामने मौत देखकर मां चिल्ला चिल्ला कर रो रही। जिससे सभी का दिल कांप गया।ललौली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही ग्रामीणों ने आक्रोश जताया कि गांव के अंदर से बालू की गाड़ियां ना चले। गांव के अंदर से गाड़ियां चलने से हर साल 2,4 मौतें हो जाती हैं। सारी गाड़ियां बाईपास से होकर जाना चाहिए ताकि किसी की दुर्घटना ना हो।

टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
कोटेदार कर रहे दो दो इलेक्ट्रॉनिक कांटो का प्रयोग
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र
व्यापार मंडल की मुहिम में किसान यूनियन ने भी दिया अपना समर्थन
चित्र