रक्त की कमी के चलते संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने किया रक्तदान
फतेहपुर।जिला अस्पताल में भर्ती निशा मौर्य पत्नी सुशील कुमार मौर्य निवासी गढ़िवा फतेहपुर है ,मरीज को डिलवरी के दौरान रक्त की कमी हो गयी और जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में एबी पॉजिटिव समूह का रक्त उपलब्ध नही था जिस कारण डॉक्टर महिला को कानपुर रेफर कर रहे थे इसकी जानकारी संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी को होते ही केस ग्रुप में डाला गया ,ग्रुप में केस देखते ही भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सावन गुप्ता रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में पहुच कर महिला के लिए अपना एबी पॉजीटिव रक्त रक्तदान किया, वही दूसरे केस में मरीज प्रतिभा पत्नी अखिलेश सिंह निवासी मुशेपुर खजुहा फतेहपुर है , मरीज का मिसकैरेज हो गया है सफाई के दौरान डॉक्टर ने एक यूनिट ओ पाजिटिव की आवश्यकता बताई संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी को केस की जानकारी होते ही केस ग्रुप में डाला गया ग्रुप में केस देखते है स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के सदस्य प्रताप सिंह अपने मित्र सूरज कुमार सैनी को लेकर जिला अस्पताल पहुचे जहां सूरज कुमार ने महिला के लिये रक्तदान किया वही जिला अस्पताल में रक्त की कमी के चलते ताम्बेश्वर निवासी अरविंद कुमार ने जिला अस्पताल में जरूरतमंद मरीज के लिए स्वेच्छिक़ रक्तदान किया । इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह , गौरव पाल व जिला अस्पताल से अशोक शुक्ला,बृज किशोर, नरेंद्र व राजू कैथवास उपस्थित रहे।