बाइको की टक्कर में एक बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल
बिदकी फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम शकूराबाद के पास दो मोटर साइकिलों में भिडंत हो जाने से विवेक शुक्ल नामक व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसे गम्भीर हालत में इलाज हेतु कानपुर ले जाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम महना थाना ललौली निवासी अतुल कुमार पुत्र सुखलाल व दिलशाद मोटर साइकिल से बकेवर की तरफ जहानाबाद से आ रहा था जैसे ही फुटहापुल बसिगरा के सामने गड्ढे होने के वजह से सामने आ रहे विवेक शुक्ल निवासी शकूरा की बाइक मे टकरा गए जिससे गिरकर विवेक गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसके कानो व मुह से ब्लीडिंग होने लगी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बकेवर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। घायल को गम्भीर हालत में कानपुर भेजा गया है।