अज्ञात कारणों से लगी आग, जला मकान
खागा/फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के गुरुवल गांव में शनिवार अज्ञात कारणों से एक घर में भीषण आग लग गई जिससे हवा चलने की वजह से आग फैल कर दो घरों में पहुंच गई। दोनों घर की गृहस्थी राशन व कपड़े जलकर खाक हो गए। दोपहर लगभग 11 बजे अज्ञात कारणों के चलते रामसेवक पुत्र छोटा के घर में आग लग गई। आग छप्पर में पहुंचते ही विकराल रूप धारण कर लिया। घर में मौजूद लोग बाहर निकल गए परंतु घर में रखी गृहस्थी राशन कपड़े जलकर खाक हो गए। आग ने पड़ोसी भाई मेवालाल के घर को भी गिरफ्त में ले लिया। जब तक गांव के लोग हैंडपंप कुंआ और निजी समरसेबल से पानी लेकर आग बुझाते तब तक दोनों भाई के घर में रखी पूरी गृहस्थी राशन व कपड़े जलकर खाक हो चुके थे हालांकि ग्रामीणों ने मिलकर आग को काबू कर लिया है जिससे प्रशासनिक मदद की जरूरत नहीं पड़ी लेकिन गरीब किसान को आग लगने से काफी नुकसान जरूर हुआ है।
-----------------------------------------------------------------------------------
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपति की मौत
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैराहे के समीप शनिवार की सुबह बेकाबू ट्रक की चपेट में आ जाने से 70 वर्षीय बाइक सवार वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया रास्ते में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी वृद्ध अश्वनी कुमार अवस्थी अपनी 68 वर्षीय पत्नी मनोरमा के साथ बाइक से अशोक नगर निवासी मुरारी तिवारी के घर आ रहे थे। बताते हैं कि चार दिन पूर्व मुरारी की पत्नी का निधन हो गया था। जिस पर यह लोग उनके घर मिलने आ रहे थे। जैसे ही बाइक राधानगर थाने के चैराहे के पास पहुंची उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे अश्वनी की मौके पर मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। तत्काल उसे सरकारी एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए मनोरमा को कानपुर रेफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने दंपति के शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
-----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास एनएच-2 में शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 28 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के चैफेरवा गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव का पुत्र अतुल कुमार यादव रात लगभग आठ बजे लखनऊ बाईपास से बाइक द्वारा नऊवाबाग किसी काम से जा रहा था जब वह भिटौरा बाईपास एनएच-2 पर पहुंचा तभी तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद पत्नी प्रीती का रो-रोकर बुरा हाल है।
----------------------------------------------------------------------------------
सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध मौत
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के इमादपुर मजरे कौंडर निवासी छिटवा उर्फ छोटू पाल का 60 वर्षीय पुत्र राजकुमार कानपुर में तीन दशक से प्राइवेट फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात था। बताते हैं कि शनिवार की शाम संदिग्ध हालत में उसकी मौत हो गई। जिस पर शव को फतेहपुर जनपद लाकर पुलिस को सूचना दे दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पुत्र सुनील पाल ने बताया कि उसके पिता तीस सालों से कानपुर में रह रहे थे। एक महिला भी उनके साथ रहती थी। उसने शक जाहिर करते हुए बताया कि उसके पिता की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद हकीकत सामने आएगी।
-----------------------------------------------------------------------------------
इलाज के दौरान वृद्ध की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज में चार दिन पूर्व 70 वर्षीय वृद्ध को बस चालक ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आज मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में उसकी पहचान रामसुख पुत्र स्व. गुटुन निवासी सोनार का पुरवा जेवई थाना लालगंज अझारा जिला प्रतापगढ़ के रूप में करते हुए बताया कि उसके पिता अहमदाबाद में नौकरी करते थे और वह 26 मार्च को वहां से घर के लिए निकले थे। कानपुर तक उनसे फोन पर बात होती रही इसके बाद कोई जानकारी नहीं मिली।