राजकीय पॉलिटेक्निक बिंदकी में छात्र-छात्राओं को मिला रोजगार

 राजकीय पॉलिटेक्निक बिंदकी में छात्र-छात्राओं को मिला रोजगार



बिंदकी/ फतेहपुर।राजकीय पॉलिटेक्निक बिंदकी गत बुधवार को पूल  कैंपस का आयोजन किया गया. जिसमें SATA VIKAS Group और Quess कॉरपोरेशन आफ इंडिया कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न राजकीय  पॉलिटेक्निक और अनुदानित पॉलीटेक्निक संस्थानों से आए हुए छात्र-छात्राओं का लिखित परीक्षा  और इंटरव्यू लिया गया . कंपनी में 160 छात्र छात्राओं ने प्रतिभा किया जिसमें से  कंपनी ने  छात्र-छात्राओं के हुनर को देखते हुए, साक्षात्कार आधारित, लिखित परीक्षा के आधार पर 55 छात्र-छात्राओं को चयन किया . कंपनी के हेड एचआर नरेश कुमार देशवाल QUESS कंपनी के हेड एच आर तुषार सक्सेना ने छात्र-छात्राओं को  ऑफर लेटर प्रोवाइड किया. छात्र-छात्राएं  कंपनी में  चयनित होकर तथा ऑफर लेटर प्राप्त कर काफी खुश है. संस्था के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर रविंद्र प्रसाद  (कार्यवाहक विभाग अध्यक्ष पेंट टेक्नोलॉजी  ) ने बताया की कंपनी ने  चयनित छात्र - छात्राओं को सालाना पैकेज 1.8 लाख दिया. संस्था के प्रधानाचार्य श्री ध्रुव नारायण कटियार  ने कंपनी में चयनित छात्र-छात्राओं को ढेर सारी बधाइयां दी और छात्र /छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की. रोजगार मेले के आयोजन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर रविंद्र प्रसाद( कार्यवाहक विभाग अध्यक्ष  पेंट टेक्नोलॉजी) देवेश कुमार श्रीवास्तव प्रवक्ता केमिकल इंजीनियरिंग, शिवचरण प्रजापति प्रवक्ता पेंट टेक्नोलॉजी, चंद्र नारायण प्रवक्ता पेंट टेक्नोलॉजी,  जितेंद्र गौतम, मनीष कुमार सिंह, सोमनाथ मंडल, दीपचंद,शिवकांत प्रवक्ता इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अजमत अली, प्रवक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, आलोक श्रीवास्तव विभाग अध्यक्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, प्रवक्ता माधवी कुशवाहा, सूरविद दोहरे, पिंटू रावत, अमित मिश्रा, राहुल कुमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग , डॉ रुपाली प्रवक्ता अंग्रेजी डिपार्टमेंट, शिवाकांत पांडेय वरिष्ठ सहायक, शाहिद खान कनिष्ठ सहायक, राजेंद्र कनिष्क सहायक, रमन त्रिवेदी, अमन, स्टेनोग्राफर प्रयाग नारायण का योगदान रहा. कॉलेज के सभी स्टाफ ने  चयनित समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी और साथ ही साथ अपने करियर को विकसित करने का सलाह दिया.।

टिप्पणियाँ