डम्फर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

 डम्फर की टक्कर से बाइक सवार की मौत




फतेहपुर। खागा कस्बा के नौबस्ता रोड चौकी चौराहा के समीप शनिवार की शाम डम्फर की चपेट मे आ जाने से 34 वर्षीय बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई हादसे के बाद चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार थरियाव थाना क्षेत्र के ग्राम सूबेदार का पुरवा मजरे अजगवां निवासी स्व. शिवस्वरूप यादव का पुत्र जयप्रकाश यादव शनिवार की शाम लगभग साढे छः बजे बाइक से रिस्तेदारी में जा रहा था जब वह खागा कस्बा के नौबस्ता रोड चौकी चौराहा के पास पहुचा तभी तेज रफ्तार आ रहे डम्फ र ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बावत जानकारी मृतक का भाई नीरज सिंह ने दी। वही हादसे के बाद पत्नी अंकिता के रो-रोकर बुरा हाल है।

------------------------------------------------------------------------------------

लापता अधेड का शव खेत से बरामद  

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कसेरूवा छः दिन पूर्व घर से लापता हुए 50 वर्षीय अधेड का शव हुसेनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सहिमापुर के समीप गेहू के खेत से पुलिस ने बरामद किया है। जानकारी के अनुसार कसेरूवा गांव निवासी स्व. प्रभु पासवान का पुत्र विनोद कुमार पासवान 26 मार्च की दोपहर अचानक घर से लापता हो गया था परिजनो ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग न लगा जिस पर 28 मार्च को कोतवाली में परिजनो ने गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई। शनिवार की शाम कुछ लोगो ने मृतक के परिजनो ने जानकारी दिया कि एक शव सहिमापुर के समीप गेहू के खेत में पडा जिस पर मौके पर पहुचे परिजनो ने शव की पहचान किया है। वही सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया घटना की जानकारी पोस्टमार्टम हाउस मे मृतक का पुत्र फतेह ने दी है।

------------------------------------------------------------------------------------

जहर खा वृद्धा ने दी जान

फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर में रविवार की दोपहर मानसिक तनाव के चलते 80 वर्षीय वृद्ध महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहा इलाज दौरान उसकी मौत हो गई वही परिजन शव को लेकर गांव चले आये। जानकारी के अनुसार इनायतपुर गांव निवासी शिवकुमार की पत्नी शिवकुमारी ने रविवार की दोपहर मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनो ने उसे सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहा इलाज दौरान उसने दम तोड दिया। उधर परिजन पोस्टमार्टम न कराने की बात कहकर शव को वापस घर ले गये।

------------------------------------------------------------------------------------

17 पर शांतिभंग की कार्रवाई

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो के अन्तर्गत रविवार की सुबह पुलिस ने लगभग डेढ दर्जन लोगो के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हथगांव थानाध्यक्ष पांच, थरियाव एक, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी छः, खखरेरू चार तथा किशनपुर थानाध्यक्ष एक पर शांतिभंग के तहत कार्रवाई की है।

------------------------------------------------------------------------------------

सर्प ने महिला को डसा

फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के छिटवा डेरा मजरे अढ़ावल गाँव में घरेलू काम कर रही युवती को जहरीले साँप ने काट लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार छिटवा डेरा मजरे अढ़ावल गाँव निवासी इंदल की 18 वर्षीय पुत्री नेहा घर के बाहर काम कर रही थी। तभी जहरीले सांप ने उस डस लिया। जानकारी होने पर परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

-----------------------------------------------------------------------------------

वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल

फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा पुलिस चौकी के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए उसको अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसात राधा नगर थाना क्षेत्र के देवीगंज मोहल्ला निवासी नवल किशोर शुक्ला का 30 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र शुक्ला जो दुकानदारों को मोबाइल सप्लाई करने का काम करता है। आज भी वह अपने काम के शिलसिले से निकला था। जब उसकी बाइक थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा पुलिस चौकी के समीप पहुंची तभी कोई तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे बाइक सवार शैलेन्द्र शुक्ला रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानियो ने सरकारी एंबुलेंस को दिया।  सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जिसको तुरंत परिजन प्राइवेट एंबुलेंस से कानपुर लेकर निकल गए।

-----------------------------------------------------------------------------------

अलग-अलग घाटों में गंगा स्नान करते समय पांच युवक डूबे, दो की मौत

खागा/फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता गंगा घाट में गंगा स्नान करते समय सुबह चार लोग डूब गए। जिसमें से स्थानीय गोता खोरों ने तीन को बचा लिया और एक की तलास जारी है और दूसरे घाट में स्नान करते समय एक अन्य युवक डूबकर मौत हो गयी। जिसे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंचे सुरक्षा हेतु टीमें बचाव में जुट गयी। बताया जाता है कि रविवार की सुबह खागा कोतवाली की चौकी महिचा चौकी गांव निवासी अनुज सिंह पुत्र उदयवीर सिंह, आकाश द्विवेदी पुत्र धर्मचंद, अजय सिंह पुत्र जगनारायण व प्रिंस पुत्र जयवीर सिंह सुबह चारों लोग सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत नौबस्ता गंगा घाट पर स्नान करने गये हुए थे और गंगा स्नान करते करते एक दूसरे की होड़ में गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे। तभी डूबता हुआ देखते ही देखते एक दूसरे के बचाने में चारों युवक डूबने लगे। उसी समय थोड़ी दूर खड़े लोगों को जानकारी होते ही बचाव हेतु गंगा नदी में गोताखोरों ने कूद कर तीन लोगों को बचा लिया गया। जिसमें प्रिंस उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्र जयवीर सिंह की तलास गोताखोरों द्वारा की जा रही है। वही एडिसन एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि खागा थाना क्षेत्र के खासमऊ गांव से सुबह चार युवक गंगा स्नान करने सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता गंगा नदी स्नान करने आए हुए थे और स्नान करते समय थोडा गहरे पानी में चले गए। जिसके कारण वह डूब गए और स्थानीय गोता खोरों की मदद से तीन लोगों को बचा लिया गया। जिसमें से प्रिंस नामक युवक की तलास की जा रही है। जिसमें दो टीमों द्वारा ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी अग्रिम विधिक कार्यवाहियां चल रही है। और उन्होंने बताया कि एक दूसरे गंगा नदी घाट पर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव निवासी आदित्य उम्र छः वर्ष पुत्र पिंटू लोधी की डूबने से मौत हुई है। जिसके शव को बरामद कर अग्रिम कार्यवाहियां की जा रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र