जिला अस्पताल में भर्ती अज्ञात ब्यक्ति की मौत, परिजनों ने की शिनाख्त
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल में भर्ती अज्ञात ब्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। जानकारी के अनुसार बाँदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र के पतवन गाँव निवासी शिव मंगल सिंह का 30 वर्षीय पुत्र दिनेश जो फतेहपुर जिला अस्पताल में अज्ञात में भर्ती था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई तो पुलिस मृतक के शिनाख्त का प्रयास कर रहीं थी। शिनाख्त के बाद आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौप दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नही था।