दो महीनों बाद भी लापता वृद्ध का कोई सुराग नहीं,परिजनों को हत्या की आशंका

 दो महीनों बाद भी लापता वृद्ध का कोई सुराग नहीं,परिजनों को हत्या की आशंका




बिंदकी फतेहपुर।बकेवर थाना क्षेत्र से पिछले दो महीनों से लापता वृद्ध का सुराग नहीं लग पा रहा है।  भैसौली गांव निवासी ज्ञान प्रकाश 70वर्षीय अविवाहित वृद्ध संदिग्ध रूप से पिछले माह अचानक गायब हो गया था। परिजनों के अथक प्रयास के बावजूद आज तक उसका कोई पता नही लग पा रहा है।  जिसकी गुम होने की रिपोर्ट बकेवर थाने में दर्ज कराई गई थी। 

  गायब वृद्ध के भतीजे विनय कुमार ने जिलाधकारी व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076 पर जनसुनवाई के दौरान बताया कि चाचा ज्ञान प्रकाश 10जनवरी की शाम से को गायब हो गए थे, सभी रिस्तेदारों व आसपास के कई जगहों में खोजबीन पर कोई पता न लग पाने पर 12 जनवरी को लापता बुजुर्ग के भाई ओमप्रकाश पुत्र स्व गोवर्धन के द्वारा बकेवर थाने में गुमशुदगी का शिकायती पत्र दिया था। परिवारजनों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नही शुरू की है। लापता ज्ञान प्रकाश भाइयों में सबसे छोटा व अविवाहित होने के साथ मानसिक स्थिति से कमजोर था।लापता बुजुर्ग के भतीजे अनुज कुमार

ने बताया कि वह रात में अपने नलकूप पर सोने गया था, वही से गायब था जो लाल कोट पहने हुये था। दाढ़ी बड़ी और सफेद थी, उसकी लम्बाई 5.5 फुट , रंग सांवला, गोल चेहरा बताया जा रहा है। चाचा ज्ञान प्रकाश के गुम होने की सूचना थाना बकेवर तथा पुलिस चौकी मुसाफा में विनय के दादा ओम प्रकाश ने दी थीं, पीड़ितों के परिजनों को यह आशंका हो रही है कि कही भूमि के लालच में कोई व्यक्ति उनका अपरहण करके उनके हिस्से की भूमि का बैनामा आदि न करवा ले और उनकी हत्या करके शव को गायब कर दे। इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी चाचा ज्ञान प्रकाश का कोई पता नही चल रहा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र