फतेहपुर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक स्टडी सेंटर खंभापुर में धूमधाम से मनाया गया बी0ई0एच0एम0 का 49 वां स्थापना दिवस

 फतेहपुर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक स्टडी सेंटर खंभापुर में धूमधाम से मनाया गया बी0ई0एच0एम0 का 49 वां स्थापना दिवस 



फतेहपुर।बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश से संबद्ध फतेहपुर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक   स्टडी सेंटर खंभापुर फतेहपुर में बी0 ई0एच0एम0 उत्तर प्रदेश का 49 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव पूर्व सुबेदार मेजर उत्तर प्रदेश पुलिस हाजी अनीस उल्ला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात डॉक्टर काउंट सीजर मैटी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। इसके बाद निःशुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों को दवा भी दी गई। प्रभारी अधिकारी डॉ0वकील अहमद ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी पर विस्तार से लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोग अनजाने में इलेक्ट्रो होम्यो को होम्योपैथी समझ लेते हैं जबकि इलेक्ट्रो होम्योपैथी का आविष्कार होम्योपैथी की खोज के लगभग 70 साल बाद हुआ। जिसे इटली के महान चिकित्सक डॉ0 काउंट सीजर मैटी ने होम्योपैथी के जनक, जो कि जर्मनी के चिकित्सक थे, की मृत्यु के 22 वर्ष बाद 1865 में किया था। इलेक्ट्रो होम्योपैथी में 64 दवाएं और 36 इंजेक्शन है। यह चिकित्सा सेवा पद्धति पूर्णतया प्रकृतिक अर्थात पेड़-पौधों पर आधारित है। इन दवाओं का किसी भी तरह का शरीर पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है आज स्थितियां बहुत बदल चुकी है सरकार ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी को जो की मान्यता की लड़ाई में सबसे आगे खड़ी है उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग 6 के अंतर्गत चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान करने का आदेश प्राप्त है बी0ई0एच0एम0 यूपी के किसी भी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक स्टडी सेंटर से आप इलेक्ट्रो होम्योपैथी का कोर्स करके इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा बनकर रोगियों की पीड़ा दूर करने में सहायक हो सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में स्वीप आइकॉन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा मतदान की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर डॉ0 पन्नालाल पटेल, श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर के प्रबंधक सीताराम यादव, दिव्यांग विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह, डॉ0 शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ0 सुरेंद्र नाथ वर्मा, चैतन्य कुमार, मनीष सिंह यादव, अनुज कुमार, राजकरण, अतीका खातून, मो0 ज़ाहिद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी मात्रा में ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही का लगाया नारा
चित्र
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सपा प्रत्याशी समेत 11 लोगों ने किया पर्चा दाखिल
चित्र
पत्रकार मो0 आसिफ कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल,उनके साथ करीब आधा सैकड़ा लोग भी कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल
चित्र
अधिवक्ता के सूने घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवर सहित लाखों रुपए की संपत्ति चोरी
चित्र
बसपा प्रत्याशी मयंक दुवेदी का शक्ति प्रदर्शन, जनसभा मे उमड़ा जन सैलाब
चित्र