12 वाहिनी पीएसी नायक ने कन्वे को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फतेहपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए 12 वाहिनी पीएसी नायक सर्वानंद सिंह यादव ने चार A,D,G,Hदलों के अधिकारी व कर्मचारियों को आचार संहिता संबंधित आदेश निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया वही सेनानायक सर्वानंद यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनपद चार टीमों को जनपद रामपुर, बिजनौर रवाना किया गया है वही सहायक शिविर पाल अनिल कुमार त्रिपाठी आउटडोर प्रभारी पीसी सत्येंद्र सिंह सूबेदार सैनी सहायक पीसी शिव शंकर सिंह अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।