गढीवा मझिगवां मोरंग खदान में बवाल पर दोनों पक्ष से केस दर्ज 17 ग्रामीणों समेत चार खदान कर्मियों के विरुद्ध दर्ज हुआ केस खागा (फतेहपुर) ।किशनपुर थाना क्षेत्र के गढीवा मझिगवां मोरंग खदान में शनिवार देर शाम ग्रामीणों और खदान कर्मचारियों के बीच बवाल में रविवार 17 ग्रामीणों समेत चार खदान कर्मचारियों के विरुद्ध क्रास केस दर्ज किया गया है। किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ीवा मझिगंवा मौरंग खदान का ठेका टेस मेस ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम है जिसके मालिक अनिरुद्ध तिवारी हैं आरोप है शनिवार शाम मझिगंवा गांव निवासी धीरज सिंह,मान सिंह,शिवम सिंह , राकेश यादव,दीपक सिंह,ननकू सिंह आदि बाइक सवार युवक खागा से गांव आ रहे थे तभी गांव किनारे सड़क में खदान के वाहनों द्वारा दलदल कर दिया गया था जिसमें गांव के युवकों की बाइक गिर गई जिससे नाराज युवकों ने खदान के टोकन काउंटर में गाली गलौज किया मना करने पर इंचार्ज बनवारी लाल शर्मा को पीटने लगे फिर गले में पड़े गमछा को पकड घसीटकर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया तब शोर शराबा सुनकर खदान कर्मचारियों ने आकर सभी छः युवकों को बेरहमी से पीट दिया और बाइक को तोड दिया जिसके बाद घायल अवस्था में सभी युवक गांव पहुंचे तो गांव के रामभरत सिंह, शत्रुघन सिंह,ननकू सिंह,ऋषि सिंह, प्रहलाद सिंह,अनुज सिंह , अमर सिंह, कुलदीप सिंह, अंकित त्रिवेदी ,साहिल सिंह, विपिन सिंह सहित 6-8 अन्य ग्रामीण लाठी डंडा लेकर खदान पर चढाई कर दी जहां ग्रामीणों को आते देख सभी खदान मालिक अनिरुद्ध तिवारी इंचार्ज बनवारी लाल शर्मा मौके से भाग निकले जहां खदान पहुंचकर नाराज़ ग्रामीणों ने खड़े,ट्रक,डोजर टैंकर, जेसीबी,बोलेरो आदि को लाठी डंडों से तोड दिया और काउंटर में तोड़फोड़ किया वहीं मौके पर मिले खदान कर्मी शनि सिंह, बबलू सिंह आदि को मारापीटा वहीं सूचना पर किशनपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय उप जिलाधिकारी अतुल कुमार मौके पर जा पहुंचे और दोनों पक्ष को समझाकर मामला शांत करा सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया जिसके बाद रविवार ग्रामीण धीरज सिंह की तहरीर पर खदान इंचार्ज बनवारी लाल शर्मा और दीपक द्विवेदी समेत दो अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है और खदान मालिक अनिरुद्ध तिवारी की तहरीर पर 17 ग्रामीणों के विरुद्ध नामजद और 8 अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया दोनों पक्ष से तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है

 गढीवा मझिगवां मोरंग खदान में बवाल पर दोनों पक्ष से केस दर्ज


17 ग्रामीणों समेत चार खदान कर्मियों के विरुद्ध दर्ज हुआ केस


खागा (फतेहपुर) ।किशनपुर थाना क्षेत्र के गढीवा मझिगवां मोरंग खदान में शनिवार देर शाम ग्रामीणों और खदान कर्मचारियों के बीच बवाल में रविवार 17 ग्रामीणों समेत चार खदान कर्मचारियों के विरुद्ध क्रास केस दर्ज किया गया है।

किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ीवा मझिगंवा मौरंग खदान का ठेका टेस मेस ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम है जिसके मालिक अनिरुद्ध तिवारी हैं आरोप है शनिवार शाम मझिगंवा गांव निवासी धीरज सिंह,मान सिंह,शिवम सिंह , राकेश यादव,दीपक सिंह,ननकू सिंह आदि बाइक सवार युवक खागा से गांव आ रहे थे तभी गांव किनारे सड़क में खदान के वाहनों द्वारा दलदल कर दिया गया था जिसमें गांव के युवकों की बाइक गिर गई जिससे नाराज युवकों ने खदान के टोकन काउंटर में गाली गलौज किया मना करने पर इंचार्ज बनवारी लाल शर्मा को पीटने लगे फिर गले में पड़े गमछा को पकड घसीटकर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया तब शोर शराबा सुनकर खदान कर्मचारियों ने आकर सभी छः युवकों को बेरहमी से पीट दिया और बाइक को तोड दिया जिसके बाद घायल अवस्था में सभी युवक गांव पहुंचे तो गांव के रामभरत सिंह, शत्रुघन सिंह,ननकू सिंह,ऋषि सिंह, प्रहलाद सिंह,अनुज सिंह , अमर सिंह, कुलदीप सिंह, अंकित त्रिवेदी ,साहिल सिंह, विपिन सिंह सहित 6-8 अन्य ग्रामीण लाठी डंडा लेकर खदान पर चढाई कर दी जहां ग्रामीणों को आते देख सभी खदान मालिक अनिरुद्ध तिवारी इंचार्ज बनवारी लाल शर्मा मौके से भाग निकले जहां खदान पहुंचकर नाराज़ ग्रामीणों ने खड़े,ट्रक,डोजर टैंकर,

जेसीबी,बोलेरो आदि को लाठी डंडों से तोड दिया और काउंटर में तोड़फोड़ किया वहीं मौके पर मिले खदान कर्मी शनि सिंह, बबलू सिंह आदि को मारापीटा वहीं सूचना पर  किशनपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय उप जिलाधिकारी अतुल कुमार मौके पर जा पहुंचे और दोनों पक्ष को समझाकर मामला शांत करा सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया जिसके बाद रविवार ग्रामीण धीरज सिंह की तहरीर पर खदान इंचार्ज बनवारी लाल शर्मा और दीपक द्विवेदी समेत दो अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है और खदान मालिक अनिरुद्ध तिवारी की तहरीर पर 17 ग्रामीणों के विरुद्ध नामजद और 8 अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है

प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया दोनों पक्ष से तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है


टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
राजकीय महिला महाविद्यालय में निर्धन छात्रा सहायता प्रकोष्ठ के अंतर्गत निर्धन छात्राओं को सहायता प्रदान की गई
चित्र