ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के रामपुर नेशनल हाईवे 2 पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रामशरण का 23 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार बाइक पर सवार होकर घर से किसी काम के लिए निकला था। जैसे ही वह नेशनल हाईवे 2 पर पहुंचा तभी ट्रैक्टर ने उसकी पाइप को टक्कर मार दिया। जिससे सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस के ईएमटी हरि नरायन युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।