"अपनी सांसों में ईश्वर का नाम बसा लो,
उसकी इबादत को अपना काम बना लो,
दिल में सबके लिए प्यार जगा लो,
बुराई से चार कदम दूरी बना लो"
फतेहपुर।इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में आपसी भाईचारा,प्रेम व सौहार्द के प्रतीक पर्व ईद से पूर्व रमज़ान के पवित्र माह में खंभापुर क्षेत्र में अतिजरूरतमंद मुस्लिम भाइयों के लिए रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें सभी रोजेदारों के लिए फल सहित विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की गई।इस अवसर पर डॉ अनुराग ने कहा कि सामूहिक रूप से रोज़ा इफ्तार से आपसी प्रेम व सौहार्द को बढ़ावा मिलता है व ईद के पहले अपने पड़ोसियों,असहायों व जरूरतमन्दों से मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए ताकि उनकी भी ईद अच्छी तरह से हो सके।साथ ही स्वीप के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सी इंदुमती जी के मार्गदर्शनानुसार सभी रोज़ेदारों को स्वीप आइकॉन द्वारा 20 मई को स्वयं के साथ साथ अन्य सभी को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु निवेदन भी किया।रोज़ा इफ्तार से पूर्व सभी रोजेदारों ने सम्पूर्ण देश में अमन व चैन की दुआ मांगी।
इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्य डॉ वकील अहमद सिद्दीकी,मोहम्मद जाहिद,इमाम हाफिज महताब,शाज़ी,चैतन्य कुमार,मनीष कुमार उपस्थित रहे।