स्वीप के अंतर्गत जनपद के विभिन्न कॉलेजों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
फतेहपुर।लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती के आदेशानुसार एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप पवन कुमार मीना के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत श्री रामगोपाल त्रिपाठी इण्टर कालेज विजयीपुर, मुस्लिम इंटर कालेज फतेहपुर, मदर टेरेसा पब्लिक इण्टर कालेज हुसैनगंज, राजा रघुराज सिंह इण्टर कालेज संवत, दयानन्द इण्टर कालेज बिंदकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इण्टर कालेज लतीफपुर एवं अलादातपुर, राजकीय हाईस्कूल चक काजीपुर, पहाड़ीपुर एवं उदईसराय में विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने रैली निकाल मतदाताओ को 20 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।