शासन द्वारा कृषकों से उनके गांव/खेत में गेहूँ खरीद कराने व्यवस्था की गई
बाँदा - अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व/ जिला खरीद अधिकारी बांदा श्री राजेश कुमार ने बताया है कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत शासन द्वारा कृषकों से उनके गांव/खेत में गेहूँ खरीद कराने की निम्नवत् व्यवस्था की गयी है-
01:- यदि किसी गांव मे कृषक के पास अथवा गांव में 200 कुन्तल या उससे अधिक गेहूँ विक्रय हेतु उपलब्ध है, तो राजकीय गेहूँ कय केन्द्र के प्रभारी सम्बन्धित गांव में जाकर गेहूँ की तौल कराकर सीधे भारतीय खाद्य निगम के नजदीकी डिपो पर प्रेषित करेंगे।
02:- कृषक बन्धुओं को इसके लिये खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य हैं। पंजीकरण में बिकी की जाने वाली 100.00 कुन्तल मात्रा को सत्यापन से मुक्त रखा गया हैं तथा 100.00 कुन्तल से अधिक मात्रा का सत्यापन सम्बन्धित तहसील द्वारा किया जाना हैं।
03:- गेहूँ बिकी करने वाले इच्छुक कृषक बन्धु निम्नवत् मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर अवगत करा सकते हैं-
तहसील बांदा, उपजिलाधिकारी का मो०नं०9454415969,
तहसीलदार का मोबाइल नम्बर
9454415977
तहसील अतर्रा, उपजिलाधिकारी का मो०नं० 9454415975,
तहसीलदार का मोबाइल नम्बर
9454415979
तहसील नरैनी, उपजिलाधिकारी का मो०नं० 9454415971,
तहसीलदार का मोबाइल नम्बर
9454415989
तहसील बबेरु, उपजिलाधिकारी का मो०नं० 9454415970,
तहसीलदार का मोबाइल नम्बर
9454415980
तहसील पैलानी, उपजिलाधिकारी का मो०नं० 9454415973,
तहसीलदार का मोबाइल नम्बर
9454415987
कृषक बन्धुओं से अपील है कि अपने तहसील के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी (मोबाइल नम्बर 9415629261) एवं नजदीकी कय केन्द्र के प्रभारी से सम्पर्क कर अपने गांव/खेत से गेहूँ की तौल कराने की सुविधा का लाभ उठायें।