स्वीप प्रभारी के निर्देशानुसार जनपद के कई विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर आगामी 20 मई को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को किया जागरूक
फतेहपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती के आदेशानुसार स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के निर्देशानुसार ब्लॉक खजुहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर हरकरन एवं श्री पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज खजुहा, ब्लॉक तेलियानी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रावतपुर , स्पोर्ट्स स्टेडियम शांतिनगर में छात्र/छात्राओं, खिलाड़ियों ने रैली निकालकर 20 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाताओं को जागरूक किए। बच्चो ने पहले मतदान, फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो पहले मतदान दो के नारे लगाते हुए नागरिकों को जागरूक किए।