छिवलहा मेले में आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोहाफतेहपुर। छिवलहा कस्बे में मंगलवार को मेले का आयोजन किया गया। इसमें बुढ़वा मंगल की झांकियों का भ्रमण कराया गया। इस बार अन्य वर्षों से अधिक 22 झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।मेला को कस्बे के हिंदू-मुस्लिम का प्रतीक माना जाता है। हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के सहयोग से झांकियां निकाली गईं। रामलीला मैदान से निकलने वाली झांकियों में भारत माता, तोप को लेकर फौजी जवान देश की रक्षा करते हुए, काली मां की ओर से राक्षसों का संहार करते हुए, शंकर-पार्वती कीलीला करती झांकी, राधा कृष्ण की झांकी लोगों का मन मोहती रही।जिसको मुख्य मार्ग से होते हुए जनता इंटर कालेज, डिग्री कालेज होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त हो गई।साध्वी निरंजन ज्योति भी मेले मे झकियो के आगे जनता का अभिनंदन करती रही झांकियों को देखने के लिए दूर दराज से लोग अपने साधनों और पैदल चलकर आते हैं।पुलिस प्रशासन जगह जगह मुस्तैद रहा। सुरच्छा की दृष्टि से सीवो थरियाए अरुण कुमार राय, थानाधयच अभिलाष तिवारी नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चौधरी छिवलाहा चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह,अन्य थानों का फोर्स एवम पीएसी के जवान सुरच्छा की दृष्टि से मुस्तैद रहे।इन झांकियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए प्रत्येक झांकी को हथगांव ब्लाक प्रमुख मनभावन शास्त्री के द्वारा प्रतीक चिन्ह, मेडल व मिष्ठान से सम्मानित किया।इस मौके पर मुन्ना महाराज,छिवलहा व्यापार मण्डल अध्यक्ष कमलेश गुप्ता,राजेश केसरवानी,सोनू श्रीवास्तव,श्रीराम सोनी,रामबाबू गुप्ता,भगवानदीन गुप्ता,सुनील गुप्ता,राकेश गुप्ता,सोनू गुप्ता, कमलेश तिवारी, रामू वाजपेयी, लक्ष्मी साहू, मुन्नू मौर्य, अल्पेश पाल, रवि साहू ,भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान,मुन्ना सिंह,रानू प्रकाश त्रिपाठीआदि ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
छिवलहा मेले में आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोहा
फतेहपुर। छिवलहा कस्बे में मंगलवार को मेले का आयोजन किया गया। इसमें बुढ़वा मंगल की झांकियों का भ्रमण कराया गया। इस बार अन्य वर्षों से अधिक 22 झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
मेला को कस्बे के हिंदू-मुस्लिम का प्रतीक माना जाता है। हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों के सहयोग से झांकियां निकाली गईं। रामलीला मैदान से निकलने वाली झांकियों में भारत माता, तोप को लेकर फौजी जवान देश की रक्षा करते हुए, काली मां की ओर से राक्षसों का संहार करते हुए, शंकर-पार्वती कीलीला करती झांकी, राधा कृष्ण की झांकी लोगों का मन मोहती रही।
जिसको मुख्य मार्ग से होते हुए जनता इंटर कालेज, डिग्री कालेज होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त हो गई।साध्वी निरंजन ज्योति भी मेले मे झकियो के आगे जनता का अभिनंदन करती रही झांकियों को देखने के लिए दूर दराज से लोग अपने साधनों और पैदल चलकर आते हैं।पुलिस प्रशासन जगह जगह मुस्तैद रहा। सुरच्छा की दृष्टि से सीवो थरियाए अरुण कुमार राय, थानाधयच अभिलाष तिवारी नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चौधरी छिवलाहा चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह,अन्य थानों का फोर्स एवम पीएसी के जवान सुरच्छा की दृष्टि से मुस्तैद रहे।इन झांकियों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए प्रत्येक झांकी को हथगांव ब्लाक प्रमुख मनभावन शास्त्री के द्वारा प्रतीक चिन्ह, मेडल व मिष्ठान से सम्मानित किया।
इस मौके पर मुन्ना महाराज,छिवलहा व्यापार मण्डल अध्यक्ष कमलेश गुप्ता,राजेश केसरवानी,सोनू श्रीवास्तव,श्रीराम सोनी,रामबाबू गुप्ता,भगवानदीन गुप्ता,सुनील गुप्ता,राकेश गुप्ता,सोनू गुप्ता, कमलेश तिवारी, रामू वाजपेयी, लक्ष्मी साहू, मुन्नू मौर्य, अल्पेश पाल, रवि साहू ,भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान,मुन्ना सिंह,रानू प्रकाश त्रिपाठीआदि ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र