संदिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगा दी जान - मायके पक्ष ने हत्या किए जाने का मढ़ा आरोप फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाला का पुरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के द्वारिकापुर खदरी निवासी रामकृपाल ने अपनी पुत्री ललिता की शादी 11 जून 2023 को लाला का पुरवा निवासी अर्जुन के साथ की थी। बताते हैं कि संदिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता रामकृपाल ने बताया कि शादी के कुछ माह बाद दामाद व ससुरालीजन दहेज में पचास हजार रूपए व अपाचे बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर पति, देवर पंचू व ससुर ने उसकी पुत्री को मारने-पीटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ---------------------------------------------------------------------------------- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत फतेहपुर। खागा कस्बा के किशनपुर रोड अकोढ़िया मोड़ के समीप रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 32 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हरदों अस्पताल लाया गया। जहां से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार खागा कस्बा निवासी शारदा प्रसाद अग्रहरि का पुत्र अरविंद कुमार अग्रहरि दूध का कारोबार करता था। आज सुबह वह बाइक लेकर किसी काम से जा रहा था। जब वह किशनपुर रोड अकोढ़िया मोड़ के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे हरदों अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। भाई सुशील तत्काल उसे सरकारी एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। ----------------------------------------------------------------------------------- नीलगाय से टकराकर बाइक सवार की मौत फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बहेरा चौकी चौराहा नहर के समीप शनिवार की दोपहर नीलगाय से बाइक टकरा जाने से 55 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हथगाम सीएचसी लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरांय मशायक गांव निवासी इफ्तेखारूल हसन का पुत्र यूसुफ हसन ऐरायां से वापस बाइक से घर जा रहा था। जब वह बहेरा चौकी चौराहा नहर के समीप पहुंचे तभी अचानक रोड पार कर रही नीलगाय से बाइक टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने उसे हथगाम सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय आए। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। ------------------------------------------------------------------------------------ आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम देहुली में खेत में काम करते समय शनिवार की दोपहर तेज आंधी-पानी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 49 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देहुली गांव निवासी रामदयाल की पत्नी गायत्री देवी शनिवार की दोपहर लगभग तीन बजे खेतों में गेहूं की कटाई कर रही थी इसी दौरान तेज आंधी के साथ पानी आया। तभी आकाशीय बिजली गिर जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। ----------------------------------------------------------------------------------- तमंचा-कारतूस के साथ युवक को दबोचा फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी अपने सहयोगी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार यादव, उपनिरीक्षक विवेकानंद, हेड कांस्टेबल जुनैद आलम एवं हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर मो. शमशेर अहमद पुत्र मो. नेवाज अहमद निवासी वार्ड नं. 13 कजियाना थाना हथगाम को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेजा है। ---------------------------------------------------------------------------------- दस पर शांति भंग की कार्रवाई फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत रविवार की सुबह पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गाजीपुर थानाध्यक्ष एक, हुसैनगंज चार तथा कल्यानपुर थानाध्यक्ष ने पांच लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। ----------------------------------------------------------------------------------

 संदिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगा दी जान

- मायके पक्ष ने हत्या किए जाने का मढ़ा आरोप

फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाला का पुरवा में संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के द्वारिकापुर खदरी निवासी रामकृपाल ने अपनी पुत्री ललिता की शादी 11 जून 2023 को लाला का पुरवा निवासी अर्जुन के साथ की थी। बताते हैं कि संदिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता रामकृपाल ने बताया कि शादी के कुछ माह बाद दामाद व ससुरालीजन दहेज में पचास हजार रूपए व अपाचे बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर पति, देवर पंचू व ससुर ने उसकी पुत्री को मारने-पीटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

----------------------------------------------------------------------------------

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

फतेहपुर। खागा कस्बा के किशनपुर रोड अकोढ़िया मोड़ के समीप रविवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 32 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हरदों अस्पताल लाया गया। जहां से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार खागा कस्बा निवासी शारदा प्रसाद अग्रहरि का पुत्र अरविंद कुमार अग्रहरि दूध का कारोबार करता था। आज सुबह वह बाइक लेकर किसी काम से जा रहा था। जब वह किशनपुर रोड अकोढ़िया मोड़ के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल उसे हरदों अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। भाई सुशील तत्काल उसे सरकारी एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

-----------------------------------------------------------------------------------

नीलगाय से टकराकर बाइक सवार की मौत

फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बहेरा चौकी चौराहा नहर के समीप शनिवार की दोपहर नीलगाय से बाइक टकरा जाने से 55 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हथगाम सीएचसी लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरांय मशायक गांव निवासी इफ्तेखारूल हसन का पुत्र यूसुफ हसन ऐरायां से वापस बाइक से घर जा रहा था। जब वह बहेरा चौकी चौराहा नहर के समीप पहुंचे तभी अचानक रोड पार कर रही नीलगाय से बाइक टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने उसे हथगाम सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय आए। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

------------------------------------------------------------------------------------

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम देहुली में खेत में काम करते समय शनिवार की दोपहर तेज आंधी-पानी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 49 वर्षीय महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार देहुली गांव निवासी रामदयाल की पत्नी गायत्री देवी शनिवार की दोपहर लगभग तीन बजे खेतों में गेहूं की कटाई कर रही थी इसी दौरान तेज आंधी के साथ पानी आया। तभी आकाशीय बिजली गिर जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

-----------------------------------------------------------------------------------

तमंचा-कारतूस के साथ युवक को दबोचा

फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी अपने सहयोगी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार यादव, उपनिरीक्षक विवेकानंद, हेड कांस्टेबल जुनैद आलम एवं हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर मो. शमशेर अहमद पुत्र मो. नेवाज अहमद निवासी वार्ड नं. 13 कजियाना थाना हथगाम को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेजा है।

----------------------------------------------------------------------------------

दस पर शांति भंग की कार्रवाई

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत रविवार की सुबह पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गाजीपुर थानाध्यक्ष एक, हुसैनगंज चार तथा कल्यानपुर थानाध्यक्ष ने पांच लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।

----------------------------------------------------------------------------------


टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र