अनियंत्रित बाइक सवार रोड पर गिरकर घायल, अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव के समीप बाइक सवार की बाइक रोड पर पड़े बोल्डर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। और वह गिरकर घायल हो गया घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के टेसाही खुर्द गांव निवासी अमरनाथ सिंह का 28 वर्षीय पुत्र विजय सिंह बाइक पर सवार होकर किसी काम से सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र गया था। तभी वहॉं से वापस लौटते समय कृपालपुर गांव के समीप रोड पर पड़े बोल्डर से उसकी बाइक टकराकर अनियंत्रित हो गई। और वह गिरकर घायल हो गया घटना की सूचना स्थानीयो ने सरकारी 108 एंबुलेंस कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।