सन्दिग्ध अवस्था मे युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या
फतेहपुर। मलवा थानां क्षेत्र के सहिली गाँव के समीप रोड किनारे युवक ने सन्दिग्ध अवस्था मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के सहिली गाँव निवासी अजय नारायण का 37 वर्षीय पुत्र अमित नारायण ने गांव के समीप रोड के किनारे संदिग्ध अवस्था मे फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों ने जब अमित के शव को फाँसी के फंदे से झूलता हुआ देखा तो उसके परिजनों को जानकारी दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया मृतक साइकिल की दुकान किए हुए था। हादशे के बाद से मृतक की पत्नी सुधा अवस्थी और एक पुत्र व एक पुत्री का रोरो कर हाल बेहाल है।