37वीं वाहिनी पीएसी में लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण कैंप

 37वीं वाहिनी पीएसी में लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण कैंप




कानपुर।37वीं वाहिनी पीएसी श्यामनगर कानपुर नगर में सेनानायक सुनीता सिंह आईपीएस के दिशा-निर्देशन पर वाहिनी चिकित्सालय पर वामा सारथी उत्तर प्रदेश फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान वाहिनी चिकित्साधिकारी डॉ. ए के गुप्ता व उनकी टीम द्वारा चेकअप कर उचित परामर्श दिया गया। इस दौरान वाहिनी के अधिकारियों ने शिविर पहुंचकर चेकअप करवाया। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही साथ जवानों को स्वास्थ्य सम्बंधी विषय में जानकारी दी गई। 37वीं वाहिनी पीएसी के चिकित्साधिकारी डॉ. ए के गुप्ता ने बताया कि बुधवार को 37वीं वाहिनी पीएसी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टरों की टीम द्वारा शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, डायबिटीज के अलावा जोड़ो में दर्द और ब्लड टेस्ट किया गया। इसके अलावा पथरी, टीवी, थायराइड की भी जांच की गई। इस शिविर में जवानों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस मौके पर शिविरपाल पन्ना लाल मौर्य, सूबेदार सैन्य सहायक सुरेन्द्र सिंह, मीडिया सेल से गोलू भार्गव समेत वाहिनी के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी मात्रा में ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही का लगाया नारा
चित्र
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सपा प्रत्याशी समेत 11 लोगों ने किया पर्चा दाखिल
चित्र
पत्रकार मो0 आसिफ कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल,उनके साथ करीब आधा सैकड़ा लोग भी कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल
चित्र
अधिवक्ता के सूने घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवर सहित लाखों रुपए की संपत्ति चोरी
चित्र
प्रत्येक बूथों में जाकर मतदाताओं से संपर्क करें कार्यकर्ता: नरेश उत्तम
चित्र