अलग-अलग स्थानों में ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की दर्दनाक मौत फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आ जाने से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को विच्छेदन हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर निवासी सूरजबली गुप्ता का पुत्र मिथलेश गुप्ता 38 वर्ष बग्घी बुकिंग का काम करता था। बताते हैं कि आज सुबह वह घर से निकल गया और सथरियांव रेलवे अंडरपास के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक के भतीजे शिवांशु गुप्ता ने बताया कि तीन दिनों से उसके चाचा मानसिक तनाव में थे। आज सुबह किसी को बताए बिना घर से निकल गए और उनके साथ हादसा हो गया। इसी प्रकार हथगाम थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी नरसिंह यादव का पुत्र अनिरूद्ध उर्फ राहुल यादव निमंत्रण देने राधानगर थाना क्षेत्र के बक्सपुर आ रहा था। बताते हैं कि जब वह रेलवे लाइन पार करने लगा तभी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन हेतु भेज दिया। ------------------------------------------------------------------------------------ युवती ने जहर खाकर दी जान फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पिलखिनी में संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी कुछ देर बाद मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पिलखिनी गांव निवासी ननका उर्फ मिथलेश की पत्नी आरती देवी ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो तत्काल उसे उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे। तभी घर पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता सुग्गन निवासी चितीसापुर थाना हुसैनगंज ने पुत्री के ससुरालीजनों पर कोई आरोप नही लगाया है। ---------------------------------------------------------------------------------- करंट से झुलसे युवक की मौत फतेहपुर। दो दिन पूर्व करंट की चपेट में आए 26 वर्षीय युवक को लखनऊ ले जाते समय सोमवार की सुबह रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन हेतु भेजा है। बताते चलें कि किशनपुर थाना क्षेत्र के मढ़ौली गांव निवासी भूरा का पुत्र इंद्रजीत छह अप्रैल को बोरिंग लाइन बिछाते समय करंट की चपेट में आ गया था। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था। परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आए। जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। आज सुबह परिजन उसे लखनऊ इलाज के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जिस पर घर वाले शव को वापस घर ले आए और सूचना पुलिस को दे दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। ------------------------------------------------------------------------------------ सड़क हादसे में पीसीएस अधिकारी की मौत फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग के समीप एनएच-2 में अज्ञात वाहन ने चार पहिया वाहन में टक्कर मार दिया जिससे 45 वर्षीय पीसीएस अधिकारी की मौत हो गई। वहीं महिला समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां तीन को चिकित्सकीय उपचार के बाद वापस भेज दिया। जबकि महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव निवासी कृष्ण प्रसाद का पुत्र वेद प्रकाश अपने निजी वाहन से कानपुर जा रहे थे। जैसे ही वाहन नऊवाबाग के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने चार पहिया में टक्कर मार दिया जिससे सभी लोग घायल हो गए। उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने वेद प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलांे को चिकित्सकीय उपचार के बाद घर वापस भेज दिया। जबकि महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। --------------------------------------------------------------------------------- सड़क हादसों में दो घायल फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के कस्बा बहुआ मुहल्ला गांधीनगर निवासी लक्ष्मीशरण का 24 वर्षीय पुत्र अंकित बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह गाजीपुर रोड पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी राम मनोहर का 20 वर्षीय पुत्र नीरज बाइक से शहर आ रहा था तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। ----------------------------------------------------------------------------------- दुर्घटना में पैनम फैक्ट्री के श्रमिक की मौत फैक्ट्री प्रबंधन ने दिया 15 लाख का मुआवजा बिदकी/फतेहपुर। चौडगरा स्थित पैनम फैक्ट्री में एक श्रमिक की दुर्घटना में मौत हो गई। श्रमिक की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। गरीब श्रमिक परिवार को 15 लाख का पैनम फैक्ट्री प्रबंधन ने मुआवजा देकर मामले में सुलह समझौता कर लिया। श्रमिक को पांच लाख दुर्घटना बीमा भी मिलेगा। जानकारी के अनुसार चौडगरा गोधरौली के मध्य स्थित पैनम फैक्ट्री में रतनपुर पधारा निवासी कमलेश पाल 33 वर्ष पुत्र रामपाल (हाइड्रा) क्रेन हेल्पर के पद पर पिछले तीन साल से काम कर रहा था। सोमवार की सुबह काम करते समय अचानक ऊपर से लोहा गिर गया जिससे श्रमिक के दोनों पैर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जिसे तत्काल कानपुर इलाज के लिए ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौज की खबर मिलते ही मृतक श्रमिक की पत्नी रेखा देवी रोते हुए बेहोश हो गई जिसे किसी तरह होश में लाया गया। मृतक अपने पीछे एक लड़का आयुष 13 वर्ष, बेटी मान्या 10 वर्ष व अंश 6 वर्ष छोड़ गया। मृतक श्रमिक के परिजनों की दयनीय स्थिति को देखते हुए पैनम फैक्ट्री प्रबंधन ने 15 लाख का मुआवजा देकर मामले में सुलह समझौता कर लिया। मृतक को दुर्घटना बीमा का 5 लाख बीमा कम्पनी देगी। -


 अलग-अलग स्थानों में ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की दर्दनाक मौत 


फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आ जाने से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को विच्छेदन हेतु भेजा है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तपस्वी नगर निवासी सूरजबली गुप्ता का पुत्र मिथलेश गुप्ता 38 वर्ष बग्घी बुकिंग का काम करता था। बताते हैं कि आज सुबह वह घर से निकल गया और सथरियांव रेलवे अंडरपास के समीप रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक के भतीजे शिवांशु गुप्ता ने बताया कि तीन दिनों से उसके चाचा मानसिक तनाव में थे। आज सुबह किसी को बताए बिना घर से निकल गए और उनके साथ हादसा हो गया। इसी प्रकार हथगाम थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी नरसिंह यादव का पुत्र अनिरूद्ध उर्फ राहुल यादव निमंत्रण देने राधानगर थाना क्षेत्र के बक्सपुर आ रहा था। बताते हैं कि जब वह रेलवे लाइन पार करने लगा तभी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर विच्छेदन हेतु भेज दिया।

------------------------------------------------------------------------------------

युवती ने जहर खाकर दी जान

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पिलखिनी में संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी कुछ देर बाद मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पिलखिनी गांव निवासी ननका उर्फ मिथलेश की पत्नी आरती देवी ने संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो तत्काल उसे उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे। तभी घर पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता सुग्गन निवासी चितीसापुर थाना हुसैनगंज ने पुत्री के ससुरालीजनों पर कोई आरोप नही लगाया है।

----------------------------------------------------------------------------------

करंट से झुलसे युवक की मौत

फतेहपुर। दो दिन पूर्व करंट की चपेट में आए 26 वर्षीय युवक को लखनऊ ले जाते समय सोमवार की सुबह रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन हेतु भेजा है। बताते चलें कि किशनपुर थाना क्षेत्र के मढ़ौली गांव निवासी भूरा का पुत्र इंद्रजीत छह अप्रैल को बोरिंग लाइन बिछाते समय करंट की चपेट में आ गया था। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था। परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आए। जहां से उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। आज सुबह परिजन उसे लखनऊ इलाज के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जिस पर घर वाले शव को वापस घर ले आए और सूचना पुलिस को दे दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

------------------------------------------------------------------------------------

सड़क हादसे में पीसीएस अधिकारी की मौत

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग के समीप एनएच-2 में अज्ञात वाहन ने चार पहिया वाहन में टक्कर मार दिया जिससे 45 वर्षीय पीसीएस अधिकारी की मौत हो गई। वहीं महिला समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां तीन को चिकित्सकीय उपचार के बाद वापस भेज दिया। जबकि महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव निवासी कृष्ण प्रसाद का पुत्र वेद प्रकाश अपने निजी वाहन से कानपुर जा रहे थे। जैसे ही वाहन नऊवाबाग के समीप पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने चार पहिया में टक्कर मार दिया जिससे सभी लोग घायल हो गए। उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने वेद प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलांे को चिकित्सकीय उपचार के बाद घर वापस भेज दिया। जबकि महिला का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

---------------------------------------------------------------------------------

सड़क हादसों में दो घायल

फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के कस्बा बहुआ मुहल्ला गांधीनगर निवासी लक्ष्मीशरण का 24 वर्षीय पुत्र अंकित बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह गाजीपुर रोड पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी राम मनोहर का 20 वर्षीय पुत्र नीरज बाइक से शहर आ रहा था तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

-----------------------------------------------------------------------------------

दुर्घटना में पैनम फैक्ट्री के श्रमिक की मौत


फैक्ट्री प्रबंधन ने दिया 15 लाख का मुआवजा


बिदकी/फतेहपुर। चौडगरा स्थित पैनम फैक्ट्री में एक श्रमिक की दुर्घटना में मौत हो गई। श्रमिक की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। गरीब श्रमिक परिवार को 15 लाख का पैनम फैक्ट्री प्रबंधन ने मुआवजा देकर मामले में सुलह समझौता कर लिया। श्रमिक को पांच लाख दुर्घटना बीमा भी मिलेगा।

जानकारी के अनुसार चौडगरा गोधरौली के मध्य स्थित पैनम फैक्ट्री में रतनपुर पधारा निवासी कमलेश पाल 33 वर्ष पुत्र रामपाल (हाइड्रा) क्रेन हेल्पर के पद पर पिछले तीन साल से काम कर रहा था। सोमवार की सुबह काम करते समय अचानक ऊपर से लोहा गिर गया जिससे श्रमिक के दोनों पैर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए जिसे तत्काल कानपुर इलाज के लिए ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौज की खबर मिलते ही मृतक श्रमिक की पत्नी रेखा देवी रोते हुए बेहोश हो गई जिसे किसी तरह होश में लाया गया। मृतक अपने पीछे एक लड़का आयुष 13 वर्ष, बेटी मान्या 10 वर्ष व अंश 6 वर्ष छोड़ गया। मृतक श्रमिक के परिजनों की दयनीय स्थिति को देखते हुए पैनम फैक्ट्री प्रबंधन ने 15 लाख का मुआवजा देकर मामले में सुलह समझौता कर लिया। मृतक को दुर्घटना बीमा का 5 लाख बीमा कम्पनी देगी।

-


टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र