शार्ट सर्किट से लगी आग,6 बीघे फसल सहित भूसा बनाने के लगभग 50 बीघे के अवशेष जले फतेहपुर।सदर तहसील के तेलियानी विकासखंड की ग्राम पंचायत दौलतपुर व लीलम्बरपुर के कई किसानों की फसल व मशीन से कटाई के बाद भूसा बनाने के अवशेष सहित लगभग 50 बीघे की फसल जलकर नष्ट हो गई। सुबह लगभग 10:30 बजे लगी आग में राम सजीवन पुत्र बुद्धू के 2.5 बीघा,सुनीता देवी पत्नी चंद्र प्रकाश का 10 विश्वा,शांति देवी पत्नी संतलाल का 1.5 बीघा भिखनी पत्नी धुनी लाल का 1.5 बीघा,कुंती देवी पत्नी सीताराम 10बिस्वा निवासी दौलतपुर वहीं बबलू कश्यप 5 बिस्वा, पंकज कश्यप 5 बिस्वा, हरिराम कश्यप 5 बिस्वा निवासी लिलम्बरपुर सहित किसानों की मशीन से गेहूं कटी फसल के डंठल भूसा बनाने के लिए खड़े थे जिसमें राधेश्याम के 6 बीघे,अनुज 2 बीघे, शिवमंगल सिंह 10बीघा, राजबहादुर सहित लगभग 50 बीघे फ़सल जल गई ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन फायर ब्रिगेड के पंहुचने पर ही आग पर काबू पाया जा सका।

 शार्ट सर्किट से लगी आग,6 बीघे फसल सहित भूसा बनाने के लगभग 50 बीघे के अवशेष जले


फतेहपुर।सदर तहसील के तेलियानी विकासखंड की ग्राम पंचायत दौलतपुर व लीलम्बरपुर के कई किसानों की फसल व मशीन से कटाई के बाद भूसा बनाने के अवशेष सहित लगभग 50 बीघे की फसल जलकर नष्ट हो गई। सुबह लगभग 10:30 बजे लगी आग में राम सजीवन पुत्र बुद्धू के 2.5 बीघा,सुनीता देवी पत्नी चंद्र प्रकाश का 10 विश्वा,शांति देवी पत्नी संतलाल का 1.5 बीघा भिखनी पत्नी धुनी लाल का 1.5 बीघा,कुंती देवी पत्नी सीताराम 10बिस्वा निवासी दौलतपुर वहीं बबलू कश्यप 5 बिस्वा, पंकज कश्यप 5 बिस्वा, हरिराम कश्यप 5 बिस्वा निवासी लिलम्बरपुर सहित किसानों की मशीन से गेहूं कटी फसल के डंठल भूसा बनाने के लिए खड़े थे जिसमें राधेश्याम के 6 बीघे,अनुज 2 बीघे, शिवमंगल सिंह 10बीघा, राजबहादुर सहित लगभग 50 बीघे फ़सल जल गई ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन फायर ब्रिगेड के पंहुचने पर ही आग पर काबू पाया जा सका।


टिप्पणियाँ
Popular posts
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
फतेहपुर में समाजवादी पार्टी को मिला बड़ा संबल – समाजसेवी नरेंद्र मुंशी हुए सपा में शामिल
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र