शार्ट सर्किट से लगी आग,6 बीघे फसल सहित भूसा बनाने के लगभग 50 बीघे के अवशेष जले फतेहपुर।सदर तहसील के तेलियानी विकासखंड की ग्राम पंचायत दौलतपुर व लीलम्बरपुर के कई किसानों की फसल व मशीन से कटाई के बाद भूसा बनाने के अवशेष सहित लगभग 50 बीघे की फसल जलकर नष्ट हो गई। सुबह लगभग 10:30 बजे लगी आग में राम सजीवन पुत्र बुद्धू के 2.5 बीघा,सुनीता देवी पत्नी चंद्र प्रकाश का 10 विश्वा,शांति देवी पत्नी संतलाल का 1.5 बीघा भिखनी पत्नी धुनी लाल का 1.5 बीघा,कुंती देवी पत्नी सीताराम 10बिस्वा निवासी दौलतपुर वहीं बबलू कश्यप 5 बिस्वा, पंकज कश्यप 5 बिस्वा, हरिराम कश्यप 5 बिस्वा निवासी लिलम्बरपुर सहित किसानों की मशीन से गेहूं कटी फसल के डंठल भूसा बनाने के लिए खड़े थे जिसमें राधेश्याम के 6 बीघे,अनुज 2 बीघे, शिवमंगल सिंह 10बीघा, राजबहादुर सहित लगभग 50 बीघे फ़सल जल गई ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन फायर ब्रिगेड के पंहुचने पर ही आग पर काबू पाया जा सका।

 शार्ट सर्किट से लगी आग,6 बीघे फसल सहित भूसा बनाने के लगभग 50 बीघे के अवशेष जले


फतेहपुर।सदर तहसील के तेलियानी विकासखंड की ग्राम पंचायत दौलतपुर व लीलम्बरपुर के कई किसानों की फसल व मशीन से कटाई के बाद भूसा बनाने के अवशेष सहित लगभग 50 बीघे की फसल जलकर नष्ट हो गई। सुबह लगभग 10:30 बजे लगी आग में राम सजीवन पुत्र बुद्धू के 2.5 बीघा,सुनीता देवी पत्नी चंद्र प्रकाश का 10 विश्वा,शांति देवी पत्नी संतलाल का 1.5 बीघा भिखनी पत्नी धुनी लाल का 1.5 बीघा,कुंती देवी पत्नी सीताराम 10बिस्वा निवासी दौलतपुर वहीं बबलू कश्यप 5 बिस्वा, पंकज कश्यप 5 बिस्वा, हरिराम कश्यप 5 बिस्वा निवासी लिलम्बरपुर सहित किसानों की मशीन से गेहूं कटी फसल के डंठल भूसा बनाने के लिए खड़े थे जिसमें राधेश्याम के 6 बीघे,अनुज 2 बीघे, शिवमंगल सिंह 10बीघा, राजबहादुर सहित लगभग 50 बीघे फ़सल जल गई ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन फायर ब्रिगेड के पंहुचने पर ही आग पर काबू पाया जा सका।


टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र