शार्ट सर्किट से लगी आग,6 बीघे फसल सहित भूसा बनाने के लगभग 50 बीघे के अवशेष जले फतेहपुर।सदर तहसील के तेलियानी विकासखंड की ग्राम पंचायत दौलतपुर व लीलम्बरपुर के कई किसानों की फसल व मशीन से कटाई के बाद भूसा बनाने के अवशेष सहित लगभग 50 बीघे की फसल जलकर नष्ट हो गई। सुबह लगभग 10:30 बजे लगी आग में राम सजीवन पुत्र बुद्धू के 2.5 बीघा,सुनीता देवी पत्नी चंद्र प्रकाश का 10 विश्वा,शांति देवी पत्नी संतलाल का 1.5 बीघा भिखनी पत्नी धुनी लाल का 1.5 बीघा,कुंती देवी पत्नी सीताराम 10बिस्वा निवासी दौलतपुर वहीं बबलू कश्यप 5 बिस्वा, पंकज कश्यप 5 बिस्वा, हरिराम कश्यप 5 बिस्वा निवासी लिलम्बरपुर सहित किसानों की मशीन से गेहूं कटी फसल के डंठल भूसा बनाने के लिए खड़े थे जिसमें राधेश्याम के 6 बीघे,अनुज 2 बीघे, शिवमंगल सिंह 10बीघा, राजबहादुर सहित लगभग 50 बीघे फ़सल जल गई ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन फायर ब्रिगेड के पंहुचने पर ही आग पर काबू पाया जा सका।

 शार्ट सर्किट से लगी आग,6 बीघे फसल सहित भूसा बनाने के लगभग 50 बीघे के अवशेष जले


फतेहपुर।सदर तहसील के तेलियानी विकासखंड की ग्राम पंचायत दौलतपुर व लीलम्बरपुर के कई किसानों की फसल व मशीन से कटाई के बाद भूसा बनाने के अवशेष सहित लगभग 50 बीघे की फसल जलकर नष्ट हो गई। सुबह लगभग 10:30 बजे लगी आग में राम सजीवन पुत्र बुद्धू के 2.5 बीघा,सुनीता देवी पत्नी चंद्र प्रकाश का 10 विश्वा,शांति देवी पत्नी संतलाल का 1.5 बीघा भिखनी पत्नी धुनी लाल का 1.5 बीघा,कुंती देवी पत्नी सीताराम 10बिस्वा निवासी दौलतपुर वहीं बबलू कश्यप 5 बिस्वा, पंकज कश्यप 5 बिस्वा, हरिराम कश्यप 5 बिस्वा निवासी लिलम्बरपुर सहित किसानों की मशीन से गेहूं कटी फसल के डंठल भूसा बनाने के लिए खड़े थे जिसमें राधेश्याम के 6 बीघे,अनुज 2 बीघे, शिवमंगल सिंह 10बीघा, राजबहादुर सहित लगभग 50 बीघे फ़सल जल गई ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन फायर ब्रिगेड के पंहुचने पर ही आग पर काबू पाया जा सका।


टिप्पणियाँ
Popular posts
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत धूं धूं कर जली गाड़ी
चित्र
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
असोथर पुलिस ने फिर किया दो शातिर बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,भेजे गये जेल*
चित्र
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
चित्र