नवरात्रि पर्व पर अमौली में विशाल भंडारे का हुआ आयोजनबिन्दकी/फतेहपुर। अमौली विकासखण्ड के कस्बे अमौली में संतोषी माता मंदिर की कस्बे निवासी रवि ओमर व उनके परिवारजनों के द्वारा नवरात्रि पर्व पर उनके घर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां सुबह 9 बजे से यह भंडारा प्रारम्भ किया गया जिसमें कस्बे के कंपोजिट विद्यालय, गणेश सागर गंगा सागर बलिका इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर,जगदम्बा इंटर कॉलेज अमौली, मोहनलाल इंटर कालेज, आरपीएस विद्यालय बरमपुर, गफूर एजूकेशन सेंटर अमौली के बच्चों सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय भक्त गणों ने मातारानी के भंडारे का प्रसाद चखा।वही इस मौके पर शिवकुमार ओमर, मुकेश ओमर,रामकुमार ओमर, अनिल पांडेय, दीपक चक, अनिल वर्मा, सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भंडारे में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
नवरात्रि पर्व पर अमौली में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

बिन्दकी/फतेहपुर। अमौली विकासखण्ड के कस्बे अमौली में संतोषी माता मंदिर की कस्बे निवासी रवि ओमर व उनके परिवारजनों के द्वारा नवरात्रि पर्व पर उनके घर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां सुबह 9 बजे से यह भंडारा प्रारम्भ किया गया जिसमें कस्बे के कंपोजिट विद्यालय, गणेश सागर गंगा सागर बलिका इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर,जगदम्बा इंटर कॉलेज अमौली, मोहनलाल इंटर कालेज, आरपीएस विद्यालय बरमपुर, गफूर एजूकेशन सेंटर अमौली के बच्चों सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय भक्त गणों ने मातारानी के भंडारे का प्रसाद चखा।
वही इस मौके पर शिवकुमार ओमर, मुकेश ओमर,रामकुमार ओमर, अनिल पांडेय, दीपक चक, अनिल वर्मा, सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भंडारे में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र