नवरात्रि पर्व पर अमौली में विशाल भंडारे का हुआ आयोजनबिन्दकी/फतेहपुर। अमौली विकासखण्ड के कस्बे अमौली में संतोषी माता मंदिर की कस्बे निवासी रवि ओमर व उनके परिवारजनों के द्वारा नवरात्रि पर्व पर उनके घर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां सुबह 9 बजे से यह भंडारा प्रारम्भ किया गया जिसमें कस्बे के कंपोजिट विद्यालय, गणेश सागर गंगा सागर बलिका इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर,जगदम्बा इंटर कॉलेज अमौली, मोहनलाल इंटर कालेज, आरपीएस विद्यालय बरमपुर, गफूर एजूकेशन सेंटर अमौली के बच्चों सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय भक्त गणों ने मातारानी के भंडारे का प्रसाद चखा।वही इस मौके पर शिवकुमार ओमर, मुकेश ओमर,रामकुमार ओमर, अनिल पांडेय, दीपक चक, अनिल वर्मा, सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भंडारे में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
नवरात्रि पर्व पर अमौली में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

बिन्दकी/फतेहपुर। अमौली विकासखण्ड के कस्बे अमौली में संतोषी माता मंदिर की कस्बे निवासी रवि ओमर व उनके परिवारजनों के द्वारा नवरात्रि पर्व पर उनके घर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां सुबह 9 बजे से यह भंडारा प्रारम्भ किया गया जिसमें कस्बे के कंपोजिट विद्यालय, गणेश सागर गंगा सागर बलिका इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर,जगदम्बा इंटर कॉलेज अमौली, मोहनलाल इंटर कालेज, आरपीएस विद्यालय बरमपुर, गफूर एजूकेशन सेंटर अमौली के बच्चों सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय भक्त गणों ने मातारानी के भंडारे का प्रसाद चखा।
वही इस मौके पर शिवकुमार ओमर, मुकेश ओमर,रामकुमार ओमर, अनिल पांडेय, दीपक चक, अनिल वर्मा, सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भंडारे में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
लापता किशोरी के हाइवे के किनारे मिला हत्या युक्त शव
चित्र