जहानाबाद क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोग सहमे
बिंदकी फतेहपुर।जहानाबाद थाना क्षेत्र में सुने मकान में अंदर घुसे चोर नकदी सहित लाखों के जेवर चुरा कर ले गए। इतना नहीं चोर कमरों में रखी सूटकेस तथा अन्य कीमती सामान भी अपने साथ ले गए। घटना के वक्त पीड़ित परिवार खेतों में काम करने गया हुआ था। भुक्तभोगी ने चोरी की तहरीर थाने में दी है।
थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिहा निवासी राकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय मनी राम ने घर में चोरी की तहरीर पुलिस को देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 3 बजे परिवार सहित खेतों के गेहूं की कटाई मढाई का काम कर रहा था तभी घात लगाए अज्ञात चोरों ने सुना मकान देख मेन गेट से घुसकर कमरे के अंदर 2 सूटकेसों में रखी 45 हजार रुपये की नगदी सोने चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान सहित लाखों का माल चोरी कर ले गए। भुक्तभोगी जब खेत में काम कर घर लौटा तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था कमरे में रखे 2 सूटकेस नगदी व सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। भुक्तभोगी राकेश की तहरीर पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।