खेलो, पढ़ो और आगे बढ़ो: एजुकेट गर्ल्स संस्था ने एक दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 खेलो, पढ़ो और आगे बढ़ो: एजुकेट गर्ल्स संस्था ने एक दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 


फतेहपुर।खेल और शिक्षा के महत्व को साझा करते हुए बालिका शिक्षा में कार्यरत गैर लाभकारी संस्था एजुकेट गर्ल्स ने कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, विजयपुर में ब्लाक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन संस्था ने उनके स्वयंसेवक टीम बालिका के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेल में बेहतर बनाना, साथ ही उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना है।

खेलो, पढ़ो और आगे बढ़ो की थीम पर एजुकेट गर्ल्स संस्था ने लड़कियों की शिक्षा के बारे में जागरूकता फैलानें और ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से स्वास्थ्य और फिटनेस हेतु प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता में 100 और 400 मीटर रेस, कबड्डी, खो-खो, रस्सा खींच जैसे विभिन्न खेलों में स्कूल की बालिकाएं और संस्था की टीम बालिकाओं ने उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। 100 मीटर रेस में साक्षी, शशि कला एवं अर्चना ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय और 400 मीटर रेस में शशि कला, रीमा एवं लक्ष्मी ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल की। इसके साथ ही खो-खो में टीम शक्ति और बास्केटबॉल में टीम रजनी ने जीत दर्ज की।  

एजुकेट गर्ल्स संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए केजीबीवी, विजयपुर की वार्डेन श्रीमती रेखा शुक्ला ने कहा,” संस्था के द्वारा गांव स्तर पर बालिका शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य सराहनीय है। एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा हमारे विद्यालय में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता के माध्यम से बालिकाओं के विकास में एक सार्थक पहल है। इससे बालिकाओं को निष्ठा, उत्साह, निष्ठुरता, और नेतृत्व के महत्व जैसे नैतिक मूल्य सीखने को मिलती हैं। 

एजुकेट गर्ल्स संस्था के स्टेट ऑपरेशन्स लीड नितिन कुमार झा ने कहा, "इस खेलकुद प्रतियोगिता के माध्यम से, हम बच्चों को सामाजिक सहयोग, स्वास्थ्य और विकास के महत्व को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। हम विद्यालय के सार्वजनिक और अकादमिक मूल्यों को समझाते हुए, खेल को भी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने की कोशिश कर रहे है।"

इस खेल-कूद प्रतियोगिता में संस्था के कर्मचारी ओम प्रकाश, मुस्कान, नुरीश परवीन, दीपक दीक्षित, मनोज कुमार और टीम बालिका स्वयंसेवक  उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र