पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर जेसीआई ने फ़तेहपुर जनपद की सांसद व केंद्रीय मंत्री को दो ज्ञापन सौंपा
फ़तेहपुर।पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आज जेसीआई क़े फ़तेहपुर जिले क़े ज़िला अध्य़क्ष शाह आलम वारसी के नेतृत्व में दो ज्ञापन फ़तेहपुर जनपद की सांसद व केंद्रीय मन्त्री साध्वी निरंजन ज्योति क़े द्वारा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री भारत सरकार व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भेजा गया। पत्रकार समाज और शासन के बीच की मजबूत कड़ी है निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता से ही स्वस्थ लोकतंत्र स्थापित होता है ऐसे मे लगातार देखा जा रहा है कि भृष्ट लोग सच्चाई उजागर करने पर पत्रकार को ही निशाना बनाते है और उन पर झूठे मुकदमे लिखा देते है मुकदमा दर्ज होते ही पत्रकार समाज मे अपना सम्मान खो देता है ऐसे मे आवश्यक है कि कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज करने से पूर्व प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाये और दोषी पाये जाने पर ही मुकदमा दर्ज हो।ऐसे मे अब आवश्यक है कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ की तरह अब उत्तर प्रदेश मे भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो जिसमे मान्यताप्राप्त व श्रमजीवी पत्रकारो के साथ ही गैर मान्यताप्राप्त पत्रकारों को भी शामिल किया जाए !ज्ञापन देने क़े बाद मीडिया से रुबा-रु हुए ज़िला अध्य़क्ष वारसी जी से जब मीडिया क़े पूछे जाने पर तो ज़िला अध्य़क्ष ने कहा की जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अनुराग सक्सेना क़े आदेशनुसार वही राष्ट्रीय संयोजक डॉ.आर सी श्रीवास्तव व उत्तर प्रदेश सलाहकार नागेंद्र पाण्डेय के अनुशंसा पर दो ज्ञापन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के बैनर तले माननीय सांसद व केंद्रीय मंत्री द्वारा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मन्त्री भारत सरकार व मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजा गया जिसमें मांग की गई की प्रदेश में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हों ज़िला अध्य़क्ष शाह आलम वारसी क़े नेतृत्व में आज़ जनपद फ़तेहपुर में अपने टीम क़े वरिष्ठ पत्रकार जागेश्वर फ़ौजी ज़िला संरक्षक,विवेक कुमार सैनी ज़िला उपाध्यक्ष,मोo.हारून महामंत्री,मोइन ख़ान ज़िला कोषाध्यक्ष,राम शंकर सक्सेना ज़िला सूचना मन्त्री,हर्षित सोनी ज़िला मीडिया प्रभारी,संतोष कुमार सक्रिय सदस्य,मोo.रज़ा सिद्दीकी,नदीम सिद्दीकी,उस्मान ख़ान,शिव पूजन, सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे !