पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक विवाद/मतभेद को समाप्त कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया

 पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक विवाद/मतभेद को समाप्त कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया




बाँदा संवाददाता।परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक विवाद/मतभेद को समाप्त कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया ।आपसी मतभेद को भूल पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को हुए तैयार । 

पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में  परिवार परामर्श केन्द्र बांदा पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक आपसी झगड़े को समाप्त कराकर सुलह कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया । कोतवाली नगर क्षेत्र के खुटला की रहने वाली श्रीमती अर्चना द्वारा अपने पति विकास व अन्य ससुराली जनों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक बांदा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था । परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें  परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया तथा दोनो पक्षों को समझाया गया । सभी लोगों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी । आपसी सुलह होने पर परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा परिवार को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अपहरण व फिरौती की घटना का खुलासा करते हुएपुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार
चित्र
खेत में पानी लगाने गए किसान की हत्या, गांव में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
चित्र
जिलाधिकारी जे.रीभा ने पुष्टाहार उत्पादन इकाई का किया निरीक्षण
चित्र
एक बार फिर सुर्खियों में राजा भईया व उनकी पत्नी भवानी सिंह का विवाद
चित्र
असोथर,सरकंडी पहुंची संवैधानिक अधिकार यात्रा,मंत्री संजय निषाद, विधायक विकास गुप्ता का हुआ जोरदार स्वागत
चित्र