गौशालाओं मे गौवंशो को केवल भूसा /पूआल खिलाया संबंधित के विरुद्ध की जाएगी कार्यवाही
बाँदा - मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बांदा डॉक्टर एस0के0 बैस ने बताया है कि जिलाधिकारी महोदया के निर्देशों के क्रम में समस्त खण्ड विकास अधिकारी / समस्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी / पशु चिकित्साधिकारी / समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) / समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत / समस्त नामित नोडल अधिकारी (गौशाला) / समस्त ग्राम प्रधान / सचिव को खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से अस्थायी / स्थायी गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों को भूसा/पुआल के साथ-साथ चोकर / चूनी/गुड/हरा चारा मानकानुसार प्रतिदिन / प्रति गोवंश को दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि यदि किसी गौ आश्रय स्थल में निरीक्षण के दौरान संरक्षित गौवंशों को केवल भूसा /पूआल खिलाया जाना पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी तथा संरक्षित गौवंश को भुसा/पुआल के साथ कंसंट्रेट राशन न दिए जाने पर भरण पोषण की धनराशि में से नियमानुसार कटौती की जाएगी।