नवीन प्रवेश एवं मतदान हेतु घर - घर जाकर लोगों को किया जागरूक

 नवीन प्रवेश एवं मतदान हेतु घर - घर जाकर लोगों को किया जागरूक 



बिदकी फतेहपुर।विकास खण्ड मलवा के ग्राम सभा कंसपुर गुगौली मे खण्ड शिक्षा अधिकारी मलवा डॉ0 विनोद कुमार के नेतृत्व मे डॉ0 सुनील कुमार तिवारी, एकेडमिक रिसोर्सपरसन द्वारा अनोखी पहल की गयी |गांव गुगौली का भ्रमण करते हुए,गांव के विनय, कल्पना राम प्रसाद,भूरेलाल, अल्ल्हादीन, दुर्गेश सिंह, ठाकुर जुगराज सिंह, अन्नू बाजपेई,दीपिका सिंह आदि के घरो मे जाकर प्रत्येक अभिभावकों क़ो अपने बच्चो क़ो स्कूल भेजनें के लिए प्रेरित किया गया। उनसे अनुरोध किया गया कि समय से बच्चो क़ो नियमित स्कूल भेजें | घरों,दुकानों, खेतो मे जाकर परिवार सर्वें के अनुसार कक्षा 1 से 5 मे प्रवेश लेने वाले बच्चो क़ो चिन्हित करके उनके अभिभावकों से मिलकर उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताकर शिक्षा के महत्त्व क़ो समझाया गया और बच्चो से काम न कराकर सरकारी स्कूल मे एडमीशन कराकर पढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही आगामी 20 मई क़ो होने वाले इलेक्शन मे मतदान अवश्य करने के प्रेरित किया गया। गांव के निवासियों ने इस पहल का स्वागत और समर्थन भी किया। ग्राम प्रधान अजीत सिंह ने भी सहयोग किया और गांव भ्रमण एवं अभिभावकों क़ो प्रेरित करने के एकेडमिक रिसोर्सपरसन डॉ0 सुनील कुमार तिवारी सहित स्कूल परिवार की सराहना किया।आनस्पॉट कक्षा 1 मे लक्ष्मी देवी, रुक्मिणी, सलोनी, तीन बच्चो का प्रवेश किया गया। प्राथमिक स्कूल गुगौली के प्रधानाध्यापक हर्षिता सिंह ,साधना मिश्रा,त्रिवेश सिंह एवं बच्चे तथा अभिभावकों ने भी उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी मात्रा में ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही का लगाया नारा
चित्र
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सपा प्रत्याशी समेत 11 लोगों ने किया पर्चा दाखिल
चित्र
पत्रकार मो0 आसिफ कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल,उनके साथ करीब आधा सैकड़ा लोग भी कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल
चित्र
अधिवक्ता के सूने घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवर सहित लाखों रुपए की संपत्ति चोरी
चित्र
बसपा प्रत्याशी मयंक दुवेदी का शक्ति प्रदर्शन, जनसभा मे उमड़ा जन सैलाब
चित्र