पेयजल समस्याओं के त्वरित निदान हेतु जनपद बांदा में बना कन्ट्रोल रुम हेल्पलाइन नम्बर जारी

 पेयजल समस्याओं के त्वरित निदान हेतु जनपद बांदा में बना  कन्ट्रोल रुम हेल्पलाइन नम्बर जारी


     

बाँदा।अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण ने बताया है कि विषयक प्रमुख सचिव  नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र संख्या-10/2024/878/76-1-2024-6 सम/2017 दिनांक-- 16.03 2024 (संलग्न) के माध्यम से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के त्वरित समाधान हेतु जल निगम (ग्रामीण) द्वारा प्रत्येक जनपद में पेयजल कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त के अनुपालन में जनपद बाँदा में भी जल निगम (ग्रामीण) द्वारा पेयजल शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु पेयजल कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। उक्त कन्ट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में अवर अभियन्ता  निशान्त कुमार/सहायक अभियन्ता अनुज कुमार को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है। पेयजल कन्ट्रोल रूम का सम्पर्क सूत्र है--- 9518157266 एवं 9721405102 हैं अतः ग्रामीण क्षेत्रों में जिस किसी को भी पेयजल से सम्बन्धित शिकवा शिकायत हो उक्त नम्बरों से सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ताकि उनका समाधान किया जा सके।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
सदर विधायक ने नर्सिंग होम का फीता काट कर किया उद्घाटन
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र