बिसंडा में संचालित अस्थाई गौशाला में अव्यवस्थाओं का अंबार
बाँदा - गौ रक्षा समित के जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार रात्रि के समय भ्रमण के दौरान गौशाला का यह हाल देखकर भ्रमित हो गए कमासिन रोड ओरन, क्षेत्र बिसंडा (बांदा) की गौशाला में रात्रि 9:30 बजे औचक निरीक्षण पर पाया गया कि कुछ गौवंश बाहर पुआल के ढेर में बैठे मिले, और कुछ गौशाला के अंदर मिले। गौवंश की हालत देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गौवंश को खाने पीने की उचित व्यवस्था नहीं है और खाने में केवल पुआल दिया जा रहा है जोकि गौवंश के लिए हानिकारक है जिससे गौवंश भर पेट भोजन नहीं पाते और बीमार होकर या भूख से दम तोड देते हैं। इस दौरान गौवंश काफी कमजोर दिखाई दिए और कुछ बीमारी की हालत में दिखे। छाया के लिए कोई प्रबंध नहीं पाया गया और भोजन के रूप में केवल पुआल पाया गया। मौके पर पानी, और भोजन के अन्य श्रोत का कोई अता पता नहीं चला। एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं था तथा एक तरफ का दरवाजा खुला पाया गया जिससे बाहर के जानवर अंदर और अंदर के जानवर बाहर आ जा सकते हैं और किसी की भी जान माला या कोई घटना होने की संभावना पाई गई।