स्वर्ण जयंती वर्ष नि:शुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

 स्वर्ण जयंती वर्ष नि:शुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन



 फ़तेहपुर। जनपद के ब्लाक अमौली डॉक्टर काउंट सीज़र मैटी क्लीनिक के ई .एच . डा .देवानंद ने इस शिविर को आयोजित किया ।

शिविर का शुभारंभ बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश लखनऊ के प्रबंध कमेटी के सदस्य एवं बुंदेलखंड इलेक्ट्रो होम्योपैथिक स्टडी सेंटर इंचार्ज ज़िला हमीरपुर के E.H.Dr.  नरेंद्र भूषण निगम जी ने डॉक्टर काउंट सीज़र मैटी  जी के चित्र में माल्यार्पण करके किया तथा साथ में आए हुए इलेक्ट्रो होम्योपैथी के मीडिया प्रभारी ज़िला हमीरपुर के मेहर मधुर निगम  ने मैटी के चित्र में माल्यार्पण कर सभी को शुभकामनाएं दी और बताया कि इस चिकित्सा पद्धति की दवाइयां विष रहित होती हैं तथा बहुत ही कारगर हैं ।

निः शुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से गरीब जनता की सेवा की जा रही है E.H.Dr. Rashmi प्रभारी अधिकारी ज़िला कानपुर देहात ने बताया कि इस समय महिलाओं में बच्चेदानी से संबंधित रोगी अधिक आ रहे हैं।       

इस शिविर में 50 रोगियों का पंजीकरण  करके दवाइयां वितरित की गई  E.H. Dr. विपाशा E.H. Dr . रंजना  देवी, E.H. Dr. संतोष  कुमार, धर्मेन्द्र  कुमार,सियानन्द  लाल, तथा गुरु प्रसाद आदि लोगों ने शिविर  को कामयाब बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

 ज़िला फ़तेहपुर के  प्रभारी ई.एच.डा. वकील  अहमद ने  बताया कि डॉ.काउंट सीज़र मैटी क्लीनिक के ई.एच.डा.देवानन्द का यह एक सार्थक प्रयास है। उनके इस प्रयास से लोगों में न केवल इलेक्ट्रो होम्योपैथिक में विश्वास बढ़ा है बल्कि उनकी मांग भी बढ़ रही है। क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिकों ने ऐसे और शिविर अन्य क्षेत्रों में लगाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र