पालीटेक्निक के छात्र ने फांसी लगा दी जान
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग स्थित मैदा मील के समीप किराए के मकान में रह रहे पालीटेक्निक के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार सोनभद्र जनपद के थाना अनपरा बाजार निवासी सुरेश कुमार दीक्षित का पुत्र अभिषेक दीक्षित (21) पालीटेक्निक का छात्र था और नऊवाबाग स्थित मैदा मील के समीप किराए के मकान में रहता था। शुक्रवार की शाम संदिग्ध अवस्था में उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद जहां मृतक के परिजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण ज्ञात नहीं हो सका।
-----------------------------------------------------------------------------------
झुलसे युवक की उपचार दौरान मौत
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम मोहलिया में शुक्रवार की शाम करंट की चपेट में आए पांच युवकों में एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते चलें कि चक इटौली गांव निवासी राम सिंह का पुत्र कपिल उर्फ रवि (20) अपने चार साथियों के साथ शाम मोहलिया गांव स्थित टेंट का काम करने गया था। बताते हैं कि तभी गेट लगाते समय ऊपर से गई एचटी लाइन की चपेट में आने से पांचो बुरी तरह झुलस गए थे। जिन्हें सीएचसी लाया गया जहां इलाज के दौरान कपिल ने दम तोड़ दिया वहीं अन्य चार का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
----------------------------------------------------------------------------------
अज्ञात युवक का मिला शव
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग पेट्रोलपम्प एनएच-2 से दो सौ मीटर दूर खेत से लगभग 22 वर्षीय अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव पुलिस ने बरामद कर विच्छेदन गृह भेजा है। हालांकि पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही है। कुछ लोगों का कहना है कि सड़क हादसा नहीं बल्कि उसकी हत्या कर शव को रोड से दो सौ मीटर दूर खेत में डाल दिया गया है क्योंकि मृतक के चेहरे में ही चोट के निशान है। जबकि उसके पैरो में चप्पल पहने है। अगर सड़क हादसा हुआ होता तो उसके पैर मंे चप्पल न होती। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
----------------------------------------------------------------------------------
बाइक की टक्कर से युवक घायल
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के शांतीनगर के समीप जीटी रोड पर देर शाम रोड किनारे खड़े 42 वर्षीय युवक को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के कासिमपुर बीबीहाट गांव निवासी पराग का पुत्र विवेक भारती शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे शांतीनगर ठाकुर युगराज सिंह डिग्री कालेज के पास बाइक के साथ खड़ा था। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
----------------------------------------------------------------------------------