ट्रक की टक्कर से शादी समारोह से लौट रहे ई-रिक्शा सवार पांच लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

 ट्रक की टक्कर से शादी समारोह से लौट रहे ई-रिक्शा सवार पांच लोग घायल, अस्पताल में भर्ती



फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा मोड़ के समीप नेशनल हाईवे 2 पर ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया। जिससे रिक्शे पर सवार पांच लोग घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर सभी का इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार किसनपुर थानां क्षेत्र के रतनपुर मजरे नरैनी गाँव निवासी धनपत का 42 वर्षीय पुत्र ननका अपनी 38 वर्षीय पत्नी सतरूपा देवी, उसकी 21 वर्षीय पुत्री संतोषी देवी और अपने 36 वर्षीय साले राम जीत व राम जीत की 30 वर्षीय साली शुशीला देवी पत्नी रोशन निवासी थरियांव थानां क्षेत्र के चतुरगुनपुर के साथ अपने साले राम जीत के ई-रिक्से पर सवार होकर बीती शाम थरियांव थानां क्षेत्र के सुधवां गाँव एक शादी समारोह में सामिल होने आया था। यहाँ से जब बीती रात वापस अपने घर जाने लगा तभी थानां क्षेत्र के हसवा मोड के समीप नेशनल हाइवे 2 पर ट्रक ई-रिक्से को टक्कर मारते हुए निकल गया। ट्रक की टक्कर से ई-रिक्से पर सवार पाँचो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानियों ने सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर सभी का इलाज कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या,
चित्र
भारी मात्रा में ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही का लगाया नारा
चित्र
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सपा प्रत्याशी समेत 11 लोगों ने किया पर्चा दाखिल
चित्र
पत्रकार मो0 आसिफ कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल,उनके साथ करीब आधा सैकड़ा लोग भी कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल
चित्र
भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के समय एसडीएम द्वारा रोकने पर बेकाबू हुए अयाह शाह विधायक, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
चित्र