ससुरालियों ने नौसेना कर्मी से हड़पे लाखों रुपए, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

 ससुरालियों ने नौसेना कर्मी से हड़पे लाखों रुपए, एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज




बिदकी फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने रिश्तेदारों पर कुल चार लाख रुपये से अधिक हड़पने के साथ ही गाली-गलौच करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। आरोप है कि रुपये लेने के बाद रिश्तेदारों ने वापस नहीं किए। पीड़ित की शिकायत के बाद फतेहपुर पुलिस अधीक्षक ने बकेवर थाने को मुकदमा पंजीकृत कर जांच करने के आदेश दिए हैं।

बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नरायनदास खेड़ा निवासी मनोज कुमार पुत्र भगवानदीन ने शिकायती पत्र में बताया कि वे भारतीय नौसेना में लीडिंग सीमैन के पद पर नई दिल्ली में कार्यरत हैं, उनका विवाह बिन्दकी थाना क्षेत्र के कोरिईया गांव में सात वर्ष पूर्व हुआ था, पीड़ित का आरोप है कि ससुर हरिशंकर, सास रामश्री व साला धर्मराज ने अपनी-अपनी जरूरतें बताकर मुझसे अलग-अलग पैसा नगद, चेक, व बैंक ट्रांसफर के जरिए लिया था। तीनों लोगों ने कुल मिलाकर चार लाख बारह हज़ार रुपये लिए थे और कई बार पैसे मांगने पर वह लोग टालमटोल रहे। उपरोक्त लोगों ने मेरे गांव जाकर भी मेरे माता-पिता को गाली-गलौज देते हुए पैसे न लौटने की बात कहकर फर्जी मुकदमा में फंसा देने व जान से मारने की धमकी भी दी। छुट्टी के दौरान जब मैं अपनी ससुराल पहुंचा और पैसे की बात की तो उन लोगों ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए पेड़ में बांधकर  मारने की धमकी दी।

बकेवर थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित नौसेना कर्मी की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, कार्यवाही की जा रही है।

टिप्पणियाँ