भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति, ने सरकंडी प्रधान के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता से मांगा समर्थन

 भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति, ने सरकंडी प्रधान के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता से मांगा समर्थन     



फतेहपुर।लोकसभा चुनाव की सरगर्मी  दिनों दिन तीब्र होती जा रही है नामांकन प्रक्रिया अंतिम पायदान पर  है दलीय प्रत्याशी भविष्यवक्ता तांत्रिक , ज्योतिषाचार्यो से मिलकर ग्रह नक्षत्र केअनुसार तिथि समय का मिलान करने के साथ जनसंपर्क में भी लगे हैं हालांकि भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति का  जनसंपर्क काफी तीब्र गति से चल रहा है इस चुनाव में प्रत्याशियों के लिए सभी गांव के मतदाताओ  से मिल पाना कठिन है इसके बावजूद भी भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति जी चिल चिलाती धूप में लगातार जनसंपर्क में लगी है  तीसरी बार पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है इनका प्रचार सभी से आगे चल रहा है आज भाजपा नेता प्रधान सरकंडी संतोष द्विवेदी, बसंत सिंह व अन्य भाजपा नेताओं के साथ  शहर में प्रचार किये तथा न्यायालय परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष द्विवेदी के बस्ता में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के साथ मतदान करने की मांग किए। 

भाजपा नेता  संतोष द्विवेदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में सांसद जी के लिए वोट मांगे और कहा कि फतेहपुर जनपद का विकास तेजी से हो रहा है जनता के सामने पानी बिजली , सडक , शिक्षा की  समस्या थी जो दूर हुई है   भाजपा शासन में हिंदुत्व एवं राममंदिर का निर्माण बड़ी उपलब्धी है बसंत सिंह ने मेडिकल कॉलेज का हवाला देते हुए साध्वी जी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह दिया।

टिप्पणियाँ