घरेलू विवाद के चलते की गई मारपीट बिंदकी फतेहपुर।कोतवाली क्षेत्र के घरही खेड़ा गांव निवासी राजा राम ने गुरुवार को पुलिस से शिकायत किया बताया कि उनका बहू स्वाती देवी से विवाद चल रहा है मामला कोर्ट में विचाराधीन है शिकायत किया कि गुरुवार को उनके बहू के भाई रणविजय उर्फ अभय शेर पुत्र छोटेलाल सदानंद पुत्र राजेंद्र तथा नरेंद्र पुत्र स्वर्गीय संतलाल घर आए और अपशब्द बोलने लगे जब अपशब्द बोलने का विरोध किया गया तो मारपीट कर दी गई इतना ही नहीं जब उसकी पुत्री व पत्नी ने बीच बचाव किया था उसके साथ भी मारपीट की गई पुलिस ने शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैl

 घरेलू विवाद के चलते की गई मारपीट


बिंदकी फतेहपुर।कोतवाली क्षेत्र के घरही खेड़ा गांव निवासी राजा राम ने गुरुवार को पुलिस से शिकायत किया बताया कि उनका बहू स्वाती देवी से विवाद चल रहा है मामला कोर्ट में विचाराधीन है शिकायत किया कि गुरुवार को उनके बहू के भाई रणविजय उर्फ अभय शेर पुत्र छोटेलाल सदानंद पुत्र राजेंद्र तथा नरेंद्र पुत्र स्वर्गीय संतलाल घर आए और अपशब्द बोलने लगे जब अपशब्द बोलने का विरोध किया गया तो मारपीट कर दी गई इतना ही नहीं जब उसकी पुत्री व पत्नी ने बीच बचाव किया था उसके साथ भी मारपीट की गई पुलिस ने शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैl


टिप्पणियाँ