05 मामलों में कुल 16 अभियुक्तों को 20 हजार रुपये के जुर्माने से कराया गया दण्डित

 05 मामलों में कुल 16 अभियुक्तों को 20 हजार रुपये के जुर्माने से कराया गया दण्डित




बाँदा - आपरेशन कन्विक्शन के तहत त्वरित एवं निष्पक्ष विवेचना, प्रभावी अभियोजन एवं पैरवी के फलस्वरुप अलग-अलग 05 मामलों में कुल 16 अभियुक्तों को 20 हजार रुपये के जुर्माने से कराया गया दण्डित

 पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान आपरेशन कन्विक्शन के तहत कड़ी सजा दिलाये जाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में अलग-अलग 05 मामलों में कुल 16 अभियुक्तों को 20 हजार रुपये के जुर्माने से दण्डित कराया गया । गौरतलब हो कि थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत अभियोगों में विवेचकों द्वारा प्रभावी विवेचना करते हुये साक्ष्य संकलन करते हुए आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया था । अभियोजक वीरेन्द्र कुमार द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गई साथ ही कोर्ट मोहर्रिर महिला आरक्षी निर्मला देवी तथा पैरोकार मुख्य आरक्षी रामकुमार के अथक प्रयासों से अभियुक्तों को मा0 न्यायालय सिविल जज जू0डि0 बांदा द्वारा अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया ।

टिप्पणियाँ