नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सपा प्रत्याशी समेत 11 लोगों ने किया पर्चा दाखिल

 नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सपा प्रत्याशी समेत 11 लोगों ने किया पर्चा दाखिल




फतेहपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 हेतु 49–संसदीय निर्वाचन क्षेत्र फतेहपुर में दिनांक 03 मई 2024 को  *कुल–11 नामांकन हुए जिसमें–*

*समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार  नरेश चन्द्र उत्तम, निवासी–361 लहुरी मजरे सराय धरमपुर बिंदकी फतेहपुर ने 04 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

*अखिल भारतीय अशोक सेना* के उम्मीदवार रामस्वरूप मौर्या, निवासी– भैरवा कला फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया। 

*भागीदारी पार्टी(पी)* के उम्मीदवार  मोतीलाल, निवासी–शीतला नगर तुराबली का पुरवा फतेहपुर 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

*निर्दलीय* के उम्मीदवार  जितेन्द्र कुमार मौर्या,  निवासी–नई बस्ती नौबस्ता रोड खागा फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया। 

*निर्दलीय* के उम्मीदवार  विनोद कुमार, निवासी–गुरगौला खागा फतेहपुर ने स्वयं 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया। 

*निर्दलीय* के उम्मीदवार  रामप्रवेश, निवासी–ग्राम रीठवा बिंदकी जिला फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

*निर्दलयी* के उम्मीदवार  दुर्गा प्रसाद सोनी, निवासी–ग्राम व पोस्ट इटैली खागा फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

*निर्दलीय* कुलदीप कुशवाहा, निवासी–127/88 नगवा कानपुर नगर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

*निर्दलीय* के उम्मीदवार श्रीमती कमलेश, निवासी–कोर्राकनक फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

*आदर्श लोकल* के उम्मीदवार  ओमप्रकाश, निवासी–कृष्ण बिहारी नगर फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

*विश्व कल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी* के उम्मीदवार  जयचंद्र कुमार, निवासी–सरसई बुजुर्ग खागा फतेहपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र का फार्म दाखिल किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र