एसबीएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मलवां में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव आकार - 2024" थर्ड फेज का आयोजन
एसबीएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मलवां में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव आकार - 2024" थर्ड फेज का आयोजन

फतेहपुर।एसबीएस कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी मलवां ने गुफिक बायोसाइंसेज लिमिटेड के सहयोग से बी.फार्मा और डी.फार्मा अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए 26.05.2024 को फार्मेसी कैंपस में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान प्राचार्य डॉ.गुलजार आलम व डॉ.श्रेया सिंह के स्वागत भाषण से हुई.
ट्रेनिंग सेल इंचार्ज निखिल श्रीवास्तव ने बताया कैंपस भर्ती के लिए 30 छात्र उपस्थित हुए। भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की गई। पहले चरण में लिखित परीक्षा, दूसरे चरण में मौखिक परीक्षा और तीसरे चरण में व्यक्तिगत साक्षात्कार। अंत में कॉलेज के 07 छात्रों का चयन गुणवत्ता नियंत्रण एवं उत्पादन विभाग में हुआ और उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किए गए।कंपनी के उदित श्रीवास्तव (ए.एस.एम प्रयागराज) ने इस कैंपस भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया।
एडमिशन सेल व स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन हेड शोभित गुप्ता ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एक अवसर और मंच प्रदान करना है जहाँ वे संभावित रूप से उद्योगों में अपना करियर बना सकें. हम अपने छात्रों को इस तरह से प्रशिक्षित करते हैं कि वे पहले दिन से ही अपने करियर का विश्लेषण और योजना बना सकें।
इस दौरान एफिलिएशन हेड रोहित सिंह ,अभय त्रिवेदी ,उत्कर्ष सिंह ,आदेशमणि बाजपेयी व समस्त फार्मेसी स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
टिप्पणियाँ