रास्ता न मिलने से नाराज धरने पर बैठे स्थानीय निवासी, समस्या का नही हुआ तो 20 मई को दबाएंगे नोटा
बिदकी फतेहपुर।रास्ता की मांग को लेकर वार्ड 13 के नागरिक धरने में बैठे और कहा कि अगर उनकी समस्या का निराकरण नही हुआ तो 20 तारीख को होने वाले लोकसभा चुनाव में नोटा की बटन दबाएंगे।
बिंदकी नगर के मोहल्ला पूर्वी बाजार वार्ड नंबर 13 नई बस्ती तहसील के पीछे रहने वालों को पूर्व में रोडवेज बस स्टॉप से पूर्व 20 फुट का रास्ता निकालने के लिए था परंतु वर्तमान में रोडवेज बस स्टॉप बन रहा है ठेकेदार ने बाउंड्री उठा दी है। जिससे स्थानीय नगर वासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । रास्ते की मांग को लेकर लोग धरने पर बैठ गए।धरने की सूचना पाकर उप जिलाधिकारी बिदकी एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे धरने पर बैठे दिव्यांग जितेंद्र मिश्रा को अनसन तुड़वा दिया। मालूम हो कि इस वार्ड में हजारों व्यक्ति रहते हैं परंतु निकासी का संमुचित रास्ता नहीं है। जिससे कि अग्निशमन की गाड़ियां एम्बुलेंस चार पहिया गाड़ी पहुंच सके । खैर कुछ भी हो इस ओर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। वही नगर वासियों ने यह भी कहा है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए वह नोटा का बटन दबाएंगे।