लोकसभा क्षेत्र-47 हमीरपुर की सामान्य प्रेक्षक प्रियंका दास द्वारा 232-तिन्दवारी विधानसभा क्षेत्र के वनरेबल बूथों का निरीक्षण किया

 लोकसभा क्षेत्र-47 हमीरपुर की सामान्य प्रेक्षक प्रियंका दास द्वारा 232-तिन्दवारी विधानसभा क्षेत्र के वनरेबल बूथों का निरीक्षण किया






बाँदा - लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लोकसभा क्षेत्र-47 हमीरपुर की मा० सामान्य प्रेक्षक प्रियंका दास द्वारा 232-तिन्दवारी विधानसभा क्षेत्र के वनरेबल बूथों का निरीक्षण किया।उन्होंने वनरेबल बूथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर तथा परमहंस रणछोडदास इण्टर कॉलेज खप्टिहाकलां एवं प्राथमिक विद्यालय पपरेन्दा का निरीक्षण करते हुए उपस्थित बीएलओ से मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान परिवर्धन एवं अपमार्जन के कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा जेण्डर रेशियो और ईपी रेशियो तथा नये बनाये गये मतदाताओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने स्थायी निगरानी टीम हमीरपुर बार्डर का भी निरीक्षण किया तथा तहसील पैलानी के सभागार में सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ मतदान बूथों की समीक्षा की तथा उनको मतदान दिवस में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। उन्होंने तिन्दवारी विधानसभा के मध्यवर्ती स्ट्रांग रूम नियंत्रण कक्ष के साथ मण्डी समिति बाँदा में स्थित सभी स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। मण्डी समिति बाँदा में निरीक्षण के दौरान 48-बाँदा लोकसभा की समान्य प्रेक्षक श्रीमती वी० कलाईराशि, मा० पुलिस प्रेक्षक श्री जॉय विश्वास, जिला निर्वाचन अधिकारी बाँदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग ऑफीसर 232-तिन्दवारी विधानसभा क्षेत्र श्री शशि भूषण सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बडौरी टोल प्लाजा में अधिवक्ता के साथ हुई लूट के साथ गुंडई करते हुए जान से मारने की धमकी दी
चित्र
रोड को लेकर अब तक जनपद में कई जगहों पर हुआ सांसद का विरोध
चित्र
सरकार बनने पर बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाया जाएगा - मायावती
चित्र
चुनाव ड्यूटी में आये हरदोई का रहने वाला होमगार्ड की बिगड़ी तबियत डॉक्टर ने किया मृत घोषित
चित्र
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष 49 लोकसभा प्रत्याशी दीदी साध्वी निरंजन ज्योति के पक्ष में वोट करने की किया अपील
चित्र