लोकसभा क्षेत्र 49 फतेहपुर के प्रत्याशियों के चुनाव व्यय पर निगरानी रखने के लिए प्रेक्षक नियुक्त
लोकसभा क्षेत्र 49 फतेहपुर के प्रत्याशियों के चुनाव व्यय पर निगरानी रखने के लिए प्रेक्षक नियुक्त


फतेहपुर।लोकसभा क्षेत्र-49 फतेहपुर के प्रत्याशियों के चुनाव व्यय पर निगरानी रखने के लिए प्रदीप एन0 को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक श्री प्रदीप. एन ने शुक्रवार को विकास भवन के सभाकक्ष में सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ प्रत्याशियों के चुनाव व्यय लेखा की तृतीय जांच की।
व्यय लेखा के नोडल अधिकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार पांडेय ने बताया कि अभ्यर्थियों के अभिकर्ता द्वारा प्रस्तुत निर्वाचन व्यय रजिस्टर से विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त समस्त सहायक व्यय प्रेक्षकों ने लेखा टीमो द्वारा परीक्षण के उपरान्त छाया प्रेषण रजिस्टर एवं अभार्थी  के रजिस्टर में दर्ज व्यय से मिलान की कार्यवाही की। विकास भवन के सभागार में प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ की गई व्यय लेखा जांच में लाइजन ऑफिसर, सहायक प्रभारी निर्वाचन व्यय लेखा राजीव पांडेय , प्रवीण यादव एवं अमरेंद्र कुमार समस्त विधानसभा के सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखा टीम, चौदह अभ्यर्थी के अभीकर्ता मौजूद रहे।
निर्वाचन व्यय लेखा जांच में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा 5817753.00 रुपये, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेश उत्तम द्वारा 5612018.00 रुपये तथा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी  मनीष सचान द्वारा 3656452.00            रुपये खर्च किया गया है। केवल एक अभार्थी नीरज कुमार जांच में उपस्थित नहीं रहे।  व्यय प्रेक्षक द्वारा इनके विरूद्ध नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र