विज्ञापन देखकर सीएनजी गैस की जानकारी लेने पर ठग गए 9 लाख
विज्ञापन देखकर सीएनजी गैस की जानकारी लेने पर  ठग गए 9 लाख


बिंदकी फतेहपुर।एक विज्ञापन के जरिए सीएनजी गैस पंप की जानकारी मिली तो पीड़ित ने दिए गए मोबाइल नंबर से जानकारी लेना शुरू किया जिसके आधार पर सीएनजी गैस पंप लेने के लिए पीड़ित ने ₹9 लाख जमा कर दिए कुछ दिन बाद वह सभी नंबर बंद मिले पीड़ित ने काफी प्रयास किया लेकिन किसी से बात नहीं होने पाई बाद में पता चला कि वह नंबर सब फ्रॉड थे और पीड़ित साइबर अपराध का शिकार हो गया है इसी के चलते पीड़ित ने पुलिस से शिकायत किया
     बुधवार को नगर के मोहल्ला बजाज गली निवासी प्रकाश गुप्ता पुत्र सत्यनारायण गुप्ता ने कोतवाली बिंदकी पहुंचकर पुलिस को एक तहरीर दिया बताया कि सीएनजी गैस पंप लेने के लिए एक विज्ञापन निकाला था जिसके आधार पर उसने दिए गए नंबर से बातचीत शुरू कर दिया जिसके चलते धीरे-धीरे उससे कुल ₹9 लख रुपए ले लिए गए कुछ दिन बाद वह सभी नंबर स्विच ऑफ हो गए काफी प्रयास करने के बाद भी कुंड लोगों से कोई बातचीत नहीं होने पाई इसके बाद प्रयास करके पता लगाया गया तो पता चला कि वह नंबर फ्रॉड थे और वह साइबर क्राइम का शिकार हो गया है इसी के चलते पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पूरे मामले की छान बीन शुरू कर दिया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र