स्वीप आईकॉन ने सरस्वती बल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंश पुरम में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

 स्वीप आईकॉन ने सरस्वती बल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंश पुरम में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान



फतेहपुर। स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सी इंदुमती जी के मार्गदर्शनानुसार कमर कस चुके स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा  सरस्वती बाल मन्दिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान के तहत विद्यालय में बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को 20 मई को मतदान हेतु जागरूक किया गया एवं सभी नागरिकों,वृद्धजनों व दिव्यांगजनों को मतदान स्थल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया गया।डॉ अनुराग द्वारा सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।ततपश्चात "स्टीकर्स लगाओ मतदाता जगाओ अभियान" के तहत स्वीप आइकॉन व विद्यालय के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी द्वारा विद्यालय की सभी बसों में स्टीकर्स लगाए गए।इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवबाबू शुक्ल,अध्यापक विनोद कुमार, लवकुश,विनय,श्याम,सितांशु सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ