पिता व चचेरे भाई ने नाबालिग मासूम को हवस का शिकार बनाया
कानपुर। हाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पिता व चचेरे भाई ने नाबालिक मासूम को हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता की तहरीर व बयान के आधार पर पिता व उसके चचेरे भाई के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग मासूम ने अपने पिता व चचेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए महाराजपुर पुलिस से शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि वह पन्द्रह साल की है। उसकी मां की मौत तीन साल पहले हो चुकी थी। उसने बताया कि काफी समय से उसका पिता व चचेरा भाई शोषण कर रहा है। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालिका का बयान दर्ज कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।वहीं, इस सम्बंध डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने बताया कि थाना महाराजपुर क्षेत्र की एक लड़की ने अपने पिता व चाचा के लड़के पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाने की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।