पिता व चचेरे भाई ने नाबालिग मासूम को हवस का शिकार बनाया

 पिता व चचेरे भाई ने नाबालिग मासूम को हवस का शिकार बनाया



कानपुर। हाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पिता व चचेरे भाई ने नाबालिक मासूम को हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता की तहरीर व बयान के आधार पर पिता व उसके चचेरे भाई के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग मासूम ने अपने पिता व चचेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए महाराजपुर पुलिस से शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि वह पन्द्रह साल की है। उसकी मां की मौत तीन साल पहले हो चुकी थी। उसने बताया कि काफी समय से उसका पिता व चचेरा भाई शोषण कर रहा है। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बालिका का बयान दर्ज कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।वहीं, इस सम्बंध डीसीपी पूर्वी एस के सिंह ने बताया कि थाना महाराजपुर क्षेत्र की एक लड़की ने अपने पिता व चाचा के लड़के पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाने की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र