वृद्ध महिला ने फांसी लगाकर दी जान
वृद्ध महिला ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। असोथर कस्बा में पिछले चालीस वर्षों से मायके में रह रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी श्याम सुंदर की पत्नी चंदावती चालीस वर्ष पहले अपने पति को तलाक देकर मायका असोथर कस्बा में रह रही थी। बताते हैं कि मंगलवार की शाम उसने राजा साहब की कोठी के पीछे दरवाजे के कुंडे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।
----------------------------------------------------------------------------------
एचटी लाइन से टच हुआ ट्रैक्टर, मजदूर की मौत
- करंट व आग लगने से ट्रैक्टर मालिक समेत तीन झुलसे, भर्ती
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के बेनी हरसिंहपुर मजरे सरांय शहजादा में मंगलवार की शाम खेत में गोबर की खाद डालने गए ट्रैक्टर नीचे से गुजरी एचटी लाइन से छू गया जिससे 30 वर्षीय मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि खेत व ट्रैक्टर मालिक सहित तीन लोग झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बेनी हरसिंहपुर मजरे सरांय शहजादा निवासी भिखारी रैदास का पुत्र राम बाबू गांव के ही ट्रैक्टर चालक रमेश उर्फ वीरन के खेत में गोबर की खाद डालने ट्रैक्टर से गया था जब वह खेत पहुंचा तभी विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लटक रही एचटी लाइन की चपेट में ट्रैक्टर आ गया जिससे करंट के साथ-साथ आग भी लग गई। मौके पर राम बाबू की मौत हो गई वहीं ट्रैक्टर मालिक रमेश उर्फ वीरन, अशोक पुत्र कालीचरण समेत ट्रैक्टर चालक झुलस गए। घटना के बाद हड़कंप मच गया। आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंच ट्रैक्टर में लगी आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दे दी। झुलसों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
अलग-अलग सड़क हादसों में चार जख्मी
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के थाना गुरूबक्शगंज गांव सरांय निगोहा निवासी चंद्रकांत का 60 वर्षीय पुत्र सूर्यकांत आज सुबह बाइक से अपनी बहन के यहां कानपुर नगर के सरसौल जा रहा था। जैसे ही वह कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुधरौली के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी प्रकार शहर क्षेत्र के अरबपुर मुहल्ला निवासी स्व. वासुदेव का 30 वर्षीय पुत्र देवी प्रसाद दोपहर बाइक से नऊवाबाग जा रहा था जैसे ही वह दिल्ली दरबार के आगे पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे वह घायल हो गया। इसी तरह गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बा निवासी रामखेलावन का 33 वर्षीय पुत्र बड़कू आज सुबह ट्रैक्टर लेकर जा रहा था जैसे ही वह औगासी के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट जाने से घायल हो गया। वहीं शहर क्षेत्र के ही मुराइनटोला निवासी स्व. ननकू का 60 वर्षीय पुत्र गोरेलाल घर के समीप ही सड़क पार कर रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलंेस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने सूर्यकांत की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
---------------------------------------------------------------------------------
छह पर शांति भंग की कार्रवाई
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बुधवार की सुबह पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हथगाम थाना प्रभारी चार, राधानगर एक तथा ललौली थानाध्यक्ष ने एक पर शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ