तीन अलग-अलग घटनाओं में आग का तांडव, गृहस्थी,बाग व गन्ने की फसल राख

 तीन अलग-अलग घटनाओं में आग का तांडव, गृहस्थी,बाग व गन्ने की फसल राख




बिदकी।बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेतों में गेहूं काटने के बाद किसान ने भूसा नही बनवाकर खेत को साफ़ करने के लिए आग लगा दी थी, किसान की इस  लापरवाही से बगल के एक बाग के कई पेड़ों में आग लग गई।

किसान अभी तक धान काटने के बाद किसान पराली में ही आग लगाते थे, लेकिन आज गेहूं की फसल हार्वेस्टर से कटवाने के बाद भूसा ना बनवाकर किसान जवाहर सिंह यादव निवासी सदान - बदान का पुरवा मजरे घोरहा ने गेंहू के खाली खेत मे बारह बीघे में आग लगा दी, जिसकी चपेट में हरिनारायण मिश्रा निवासी बकेवर के एक बीघे के बाग में लगे एक जामुन, दो आम के पेड़, दो शीशम के पेड़ जल गए। भुक्तभोगी ने किसान से संपर्क किया तो उसने धमकी दी और भगा दिया, जिस सन्दर्भ में भुक्तभोगी हरिनारायण ने बकेवर थाने में शिकायत की है।

दूसरी घटना में बकेवर के पाही केवटरा मजरे जगदीशपुर बकेवर गांव के हरिशंकर पुत्र रामश्वरूप के छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लगने पर दो कुंतल गेहूं, दो साईकल और 25 मुर्गी और भूसा कपड़े आदि सामान जल गया। पीड़ित के आंकलन के अनुसार लगभग 15हज़ार का आर्थिक नुकसान हुआ है। भुक्तभोगी ने बताया कि बच्चे स्कूल, पत्नी बाजार और मैं कोटे में गल्ला लेने गया था। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों मौके पर पहुंच कर आग में काबू पाया।

वही तीसरी घटना में रामपुर हुसैना गांव विकास खण्ड अमौली के निवासी रमाकांत त्रिपाठी पुत्र रामभरोसे के गन्ने के खेतो में शार्ट सर्किट से लगभग .2000 हेक्टेयर बीज बोने वाले गन्ने के खेत में आग लगने के कारण सम्पूर्ण फसल जल कर राख हो गई।

थानाध्यक्ष बकेवर योगेश कुमार  सिंह ने बताया कि बाग जलने वाले मामले में तहरीर प्राप्त हुई है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र